RPF Constable Syallabus 2023 : ऐसे करे तैयारी,गारंटी से मिलेगी जॉब

अगर आप रेलवे में RPF Constable और SI की जॉब का सपना देख रहे तो आपका ये सपना जल्द ही साकार होने वाला हैं.भारतीय रेलवे जल्द ही RPF Recruitment 2023 के लिए अधिसूचना जारी करेगा .इस सम्बन्ध में रेलवे ने हालही में एक नोटिस भी जारी किया था .अगर आप भी RPF Constable और SI की तैयारी करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं .इसमें हम आपको Railway RPF से जुडी विभिन्न जानकारी (जैसे RPF vacancy 2023, RPF Syallabus 2023 आदि ) देने वाले हैं .

RPF CONSTABLE SYLLABUS 2023

RPF Constable Syallabus 2023

रेलवे RPF Constable Syallabus 2023 जल्द ही अपनी आधिकारिक वैबसाइट https://indianrailways.gov.in पर अपलोड करेगा . रेलवे बोर्ड ने RPF Constable Syallabus 2023 को तीन वर्गों में बांटा हैं .सामान्य अध्यन ,गणित और तर्कशक्ति.यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी .

रेलवे RPF Constable चयन प्रक्रिया 2023

रेलवे RPF Constable 2023 में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में विभाजित हैं .

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षण

कंप्यूटर आधारित परीक्षा

यह चयन का प्रथम चरण हैं .रेलवे RPF Constable परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी .इसमें विभिन्न प्रकार के कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे ,जिसके लिए कुल 90 मिनट का समय निर्धारित हैं .इस परीक्षा में नकारत्मक अंक का भी प्रावधान हैं .एक गलत उत्तर के लिए 1/3 सही अंक काट लिया जायेगा .कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पाठ्यक्रम का विवरण निम्नलिखित हैं .

RPF Constable Syallabus 2023

जरनल अवेयरनेस

इसमें विभिन्न टॉपिक से सम्बंधित कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे .जिन टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेंगे उनका विवरण नीचे दिया गया हैं

  • भारत एव विश्व का इतिहास
  • भारत एव विश्व का भूगोल
  • भारत का संविधान
  • सामान्य विज्ञानं
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • कला संस्कृति
  • खेलकूद
  • समसामयिक
  • विविध

गणित

इसमें विभिन्न टॉपिक से सम्बंधित कुल 35 प्रश्न पूछे जायेंगे .जिन टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेंगे उनका विवरण नीचे दिया गया हैं

  • संख्या पद्धति
  • पूर्ण संख्याए
  • दशमलव भिन्न
  • संख्या और गुण
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • साधारण एवं चक्र्वर्द्धि व्याज
  • लाभ और हानि
  • रेलगाड़ी और नाव
  • चाल ,समय और दुरी
  • टेबल और ग्राफ
  • क्षेत्रमिति

सामान्य रीजनिंग और तर्कशक्ति

इसमें विभिन्न टॉपिक से सम्बंधित कुल 35 प्रश्न पूछे जायेंगे .जिन टॉपिक से प्रश्न पूछे जायेंगे उनका विवरण नीचे दिया गया हैं

  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • संख्या श्रंखलायें
  • अंकगणितीय तर्क
  • वर्गीकरण
  • समानताये और अंतर
  • समस्या समाधान और विश्लेषण
  • रक्त सम्बन्ध
  • न्याय निगमन
  • कथन निष्कर्ष
  • पूर्वधारणा और परिणाम
  • निर्णय लेना
  • द्रश्य स्मृति

RPF Constable Syallabus 2023: संक्षिप्त विवरण

कुल समय : 90 मिनट कुल प्रश्नों की संख्या : 120 कुल अंक : 120

विषय प्रश्नों की संख्या
सामान्य अध्ययन50
गणित 35
रीजनिंग 35
कुल योग 120
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा .

शारीरिक दक्षता परीक्षा

इसके तहत अभ्यर्थी के शरीरिक परीक्षण की दक्षता की जाएगी . इसमें अभ्यर्थियों से दौड़ ,ऊँची लम्बी कूद आदि परीक्षण किये जायेंगे .जिनका संक्षिप विवरण निम्नलिखित हैं .

भर्ती बोर्ड का नाम Railway Protection Force
पद का नाम Constable
दौड़ 1600 मी 5.45 मिनट में (पुरुष अभ्यर्थियो के लिए )
1600 मी 3.40 मिनट में (महिला अभ्यर्थियो के लिए )
लम्बी कूद 14 फीट (पुरुष अभ्यर्थियो के लिए )
9 फीट (महिला अभ्यर्थियो के लिए )
ऊँची कूद 4 फीट (पुरुष अभ्यर्थियो के लिए )
3 फीट (महिला अभ्यर्थियो के लिए )

शारीरिक मानक परीक्षण

इसके तहत अभ्यर्थी का शरीरिक मानक परीक्षण किया जायेगा . इसमें अभ्यर्थियों की शारीरिक माप आदि परीक्षण किया जायेगा .जिनका संक्षिप विवरण निम्नलिखित हैं .

भर्ती बोर्ड का नाम Railway Protection Force
पद का नाम Constable
लम्बाई सामान्य /ओबीसी /एस सी 165 सेमी (पुरुष अभ्यर्थियो के लिए )
एस टी 160 (पुरुष अभ्यर्थियो के लिए )
सामान्य /ओबीसी /एस सी 157 सेमी (महिला अभ्यर्थियो के लिए )
एस टी 150 (महिला अभ्यर्थियो के लिए )
सीने की माप ( केवल पुरुष अभ्यर्थियो के लिए )सामान्य /ओबीसी /एस सी 80-85 सेमी (कम से कम 5 सेमी का फुलाव आवश्यक )
एस टी 76.2 -81.2 सेमी (कम से कम 5 सेमी का फुलाव आवश्यक )

साथियों अपनी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको RPF Constable Syallabus 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी देने की कोशिश की .और अंत में यही कहना चाहते हैं कि किसी भी एजाम की तैयारी के लिए सही रणनीति बनानी जरुरी होती हैं .अतः https://uprojgar.in की आपको सलाह हैं की एजाम से पहले एक सटीक रणनीति जरुर बनाये .और उसी पर अपना पूरा फोकस करे .बार बार अभ्यास करे और मोक टेस्ट जरुर लगाये .अगर आप ये सब टिप्स अपनायेगे तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी .

इन्हें भी जाने ……

RAILWAY RPF VACANCY 2023: कॉन्स्टेबल एसआई के पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top