PM Kisan PDF Form Download 2023-24 | PM Kisan yojna

pm kisan pdf form

Pm kisan pdf form download 2023 आज के सभी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना को अच्छी तरह से जानते हैं. इस योजना में सभी छोटे व बड़े किसानों को ₹2000 प्रति 3 किस्तों में दिए जाते हैं. यानी कुल मिलाकर 1 वर्ष में ₹6000 किसानों के खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं. लेकिन हमारे कुछ ऐसे किसान भाई हैं जिनका रजिस्ट्रेशन अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है. और वह किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इन किसानों की इसी समस्या के लिए आज हमने यह पोस्ट आपके लिए लिखी है. जिसकी मदद से आप अपना किसान सम्मान निधि योजना का नया फार्म डाउनलोड कर सकते हैं.

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस योजना को 1 दिसंबर 2018 को लांच किया था. यह योजना देश के सभी 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचा रही है. इस योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019 को अंतरिम केंद्रीय बजट में पीयूष गोयल द्वारा की गई थी. जब यह योजना लागू की गई थी कि मलबे किसान इस योजना के लिए अपना आवेदन कर सकते थे जिनके पास 2 हेक्टेयर भूमि होती थी. लेकिन केंद्र सरकार ने बाद में यह योजना सभी किसानों के लिए लागू कर दी गई है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड

PM Kisan Samman Nidhi Government Application Form PDF आ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. हम अपनी पोस्ट के लास्ट में आपको पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक भी दे देंगे आप वहां से क्लिक करके यह फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं

PM- KISAN Nidhi Yojna पर नजर डालें-

Name of SchemePradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN)
Launched byPiyush Goyal (Interim Finance Minister)
Announcement date1st February 2019
Target beneficiariesSmall and Marginal Indian Farmers
Purpose ofScheme To Provide Financial Support To Indian Farmers
Yojana LaunchedThe whole of India
Scheme TypeGovernment of India
PM Kisan Yojana Urban ListUrban List Download
PM KISAN Yojana Gramin ListVillage list Download
Official portalpmkisan.gov.in/

पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेतु पात्रता मानदंड–

  • आवेदक भारतीय किसान होना चाहिए।
  • आयु 18 बर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • किसी भी संस्थागत भूमि को नहीं रखना चाहिए।
  • नवीनतम आकलन वर्ष में कर निर्धारणकर्ता नहीं होना चाहिए।
  • किसान या उसके परिवार के किसी भी सदस्य को पहले संवैधानिक पद पर काम नहीं करना चाहिए।
  • इसके अलावा, किसान मंत्री, राज्यसभा का सदस्य, लोकसभा का सदस्य, राज्य विधानसभा का सदस्य, निगम मेयर या जिला पंचायत का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए।
  • ऋण आवेदक सरकार द्वारा वित्त पोषित किसी भी केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम, राज्य सार्वजनिक उपक्रम, सहयोगी कार्यालयों या स्वायत्त संगठनों में एक वर्तमान कर्मचारी या सेवानिवृत्त कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • किसान को 10,000 के बराबर या उससे अधिक मासिक पेंशन के साथ रिटायर्ड या सुपरनैचुरेटेड पेंशनर्स नहीं होना चाहिए। साथ ही आवेदनकर्ता एक पेशेवर चिकित्सक, वकील, वास्तुकार नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (ID Proof)
  • निवास का प्रमाण (Address Proof)
  • बैंक खाते का विवरण (Bank Passbook Copy)
  • नवीनतम फोटो (पासपोर्ट आकार में) (Recent Passport size Photo)
  • जमीन की फर्द जिसमे किसान का नाम हो (Farmar Name in the ground

How to PM Kisan Samman Nidhi Form Online Apply

अगर आप एक किसान हैं और आप सभी मापदंडों को पूरा करते हैं. तो आप अपना नया फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकते हैं. इस योजना में हम ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से अपने फॉर्म को भर सकते हैं. आप केंद्र की कृषि वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या आप अपने नजदीकी कृषि मित्र से मिलकर भी आवेदन करा सकते है

पीएम किसान सम्मान निधि योजना फॉर्म | PM Kisan Samman Nidhi Form from pmkisan.gov.in

  • अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं
  • पीडीएफ फॉर्मेट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दे रहे हैं.
  • आप इस फॉर्म का प्रिंट निकलवा कर अपने आवेदन को भर सकते हैं.

pm kisan pdf form अभी किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म डाउनलोड करें pm kisan pdf form 1 – Click here

अभी किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म डाउनलोड करें pm kisan pdf form 2 – Click here

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु घोषणा पत्र pdf downloadClick here

KISAN Help Desk Phone Number here


Pm kisan pdf form Help Desk: 011-23381092 (Direct HelpLine) ,Email :-pmkisan-ict@gov.in

Farmer’s Welfare Section Dehli: 011-23382401 ,Email ID :- pmkisan-hqrs@gov.in

4 thoughts on “PM Kisan PDF Form Download 2023-24 | PM Kisan yojna”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top