UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 नोटीफिकेशन जारी, कैसे करे तैयारी ?

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 के कुल 60,244 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया हैं .उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी इन पदों के लिए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी दोनों पात्र होंगे .इन पदोंके लिए शैक्षिक योग्यता 12th हैं. UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 की ये वैकेंसी एक बम्पर वैकेंसी हैं .इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े .

up police constable vacancy 2023

यूपी पुलिस भर्ती 2023 के तहत 60,244 पदों पर भर्ती की जाएगी .आपको बता दे की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 से पहले यह भर्ती 2018 में आई थी .पांच वर्ष बाद भर्ती आने की वजह से इस भर्ती में लगभग 25 लाख से अधिक आवेदन आने की उम्मीद हैं .जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कमर कस चुका हैं . अब आप भी UP POLICE CONSTABLE 2023 के लिए कमर कस लीजिए.इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 की तैयारी के बारे में बताने जा रहे हैं .

आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती 2023 : संक्षिप्त विवरण

क्र० सं०श्रेणी पदों की संख्या
1अनारक्षित 24102
2ई० डब्ल्यू० एस०6024
3अन्य पिछड़ा वर्ग 16264
4अनुसूचित जाति 12650
5अनुसूचित जनजाति 1204
कुल योग60244

UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 :महत्वपूर्ण तिथियाँ

क्र० सं०विवरणतिथि
1ऑनलाइन आवेदन /शुल्क जमा प्रारम्भ होने की तिथि 27.12.2023
2ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16.01.2024
3शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18.01.2024
4परीक्षा तिथि notified soon
5एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि परीक्षा के चार दिन पहले
6रिजल्ट जारी होने की तिथि notified soon

शैक्षिक योग्यता

  • अभ्यर्थी UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवी पास होना अनिवार्य हैं .
  • आवेदन करते समय अभ्यर्थी को आपेक्षित शैक्षिक अहर्ता अवश्य धारित करनी चाहिए .

आयु सीमा

  • पुरुष अभ्यर्थी की आयु 01.07.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए .
  • अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2001 से पूर्व तथा 01 जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए .
  • महिला अभ्यर्थी की आयु 01.07.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए .
  • अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1998 से पूर्व तथा 01 जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए .
  • आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी .

शरीरिक मानक परीक्षण

(1) पुरुष अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम शरीरिक मानक

  • सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग /अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए .
  • सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग /अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम सीने की माप 79 सेमी बिना फूलने पर और कम से कम 84 सेमी फूलने पर होना अनिवार्य हैं .
  • अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए .
  • अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम सीने की माप 77 सेमी बिना फूलने पर और कम से कम 82 सेमी फूलने पर होना अनिवार्य हैं .

(2) महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम शरीरिक मानक

  • सामान्य /अन्य पिछड़ा वर्ग /अनुसूचित जाति के महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए .
  • अनुसूचित जनजाति के महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए .
  • महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना अनिवार्य हैं .

शरीरिक दक्षता परीक्षण

  • अभिलेख सत्यापन और शरीरिक मानक परीक्षण में सफल पाए गये अभ्यर्थी को शरीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल किया जायेगा .
  • इसमें पुरुष अभ्यर्थी को 4.8 किमी की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी .
  • महिला अभ्यर्थी को 2.4 किमी की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी .
  • जो अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा में दौड़ पूरी नहीं पते हैं उन्हें चयन प्रक्रिया से बहार कर दिया जायेगा .

UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 : सुनिश्चित सफलता के लिए ऐसे करे तैयारी

यहाँ हम आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी करने के महत्वपूर्ण टिप्स बता रहे हैं ,जिसे अपनाकर आप अपनी सफलता सुनिशिचित कर सकते हैं .

आप निम्नलिखित टिप्स अपनाकर अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं .

  • Proper रणनीति बनाये
  • अपने मजबूत और कमजोर पक्ष को पहचाने
  • पाठयक्रम के अनुसार करे तैयारी
  • बार – बार अभ्यास करे
  • प्रीवियस ईयर Question अवश्य लगाये
  • Mock Test अवश्य लगाये

Proper रणनीति बनाये

किसी भी परीक्षा के लिए Proper रणनीति सुनिशिचित सफलता का पहला और जरुरी चरण हैं .इसमें आप ये plan करे कि आपको क्या ,कब और कितना पढना हैं ?आपका नेचर क्या हैं उसी के अनुसार आप पढाई करे .याद रखे बेहतर रणनीति ही युध्द के मैदान में सफलता सुनिशिचित करती हैं

अपने मजबूत और कमजोर पक्ष को पहचाने

  • हमें अपने आप से ज्यादा कोई नहीं जान सकता हैं .
  • अतः स्वयं का आकलन करे .
  • अपने कमजोर और मजबूत पक्ष को पहचाने.
  • जिस विषय में आप बेहतर कर सकते हैं.
  • उस पर कम ध्यान दे तथा जो विषय आपका कमजोर हैं उस पर विशेष ध्यान दे .
  • बार बार उस कमजोर विषय का आकलन कर सुधर करने की जरुरत हैं .

पाठयक्रम के अनुसार करे तैयारी

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आप उस परीक्षा का पाठयक्रम जरुर ध्यान में रखे .UP POLICE CONSTABLE 2023 में हिंदी ,सामान्य ज्ञान ,गणित ,और सामान्य बुध्दि और तर्क शक्ति परीक्षण के कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे .

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का पाठयक्रम UP POLICE की Official Website https://uppbpb.gov.in पर उपलव्ध हैं .

प्रीवियस ईयर Question अवश्य लगाये

  • कुशल रणनीति का एक और अहम् हिस्सा हैं की आप पिछली परीक्षा के प्रश्न अवश्य लगाये .
  • इस प्रश्नों को लगाने से एक और जहां आपका आत्मविश्वास बढेगा वही दूसरी और आप ये जान पाएंगे की यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं .
  • हलाकि प्रीवियस ईयर Question परीक्षा में आने की सम्भावना न के बराबर होती हैं
  • किन्तु इस पर आधारित प्रश्न अक्सर परीक्षा में पूछे जाते रहे हैं .

बार – बार अभ्यास करे

आप जो भी पढ़े उसका बार बार अभ्यास अवश्य करे .कहा भी गया हैं “करत करत अभ्यास के ,जड़मति होय सुजान “.अतः बार बार अभ्यास करते रहे . बार बार अभ्यास करने से आपके सरे Dought ख़त्म हो जाते हैं और अपने आप में आत्मविश्वास से भर जायेंगे .आत्मविश्वास से भरा हुआ योद्धा बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता हैं . याद रखे “practice makes a man perfect”.

Mock Test अवश्य लगाये

आप नियत समय से अपना पाठयक्रम समाप्त कर Mock Test लगाये .आज बाजार में तरह तरह के Mock Test उपलब्ध हैं .आप अपनी सुविधानुसार online या offline टेस्ट लगा सकते हैं .

Mock Test लगाने से जहां आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती हैं वही आप टाइम को मैनेज भी कर पते हैं .परीक्षा कक्ष में टाइम को मैनेज करना बहुत बड़ी चुनौती होती हैं .क्योकि पुलिस भर्ती में आपको 120 मिनट में 150 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं .

प्रिय अभ्यर्थियों अपनी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यहाँ UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 के बारे में जानकरी दी .इसके साथ ही हमने आपको UP POLICE CONSTABLE भर्ती परीक्षा की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स दिए . आप इन टिप्स को अपना कर अपनी तैयारी में चार चाँद लगा सकते हैं .

इन्हें भी जाने ……

UP Police Constable Syllabus 2023 यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top