Pm kisan beneficiary status | PMKISAN Gol Fail Aadhar Status

किसान सम्मान निधि योजना 2018 में लागू की गई थी. इस योजना का लाभ छोटे व सीमांत किसानों को दिया जा रहा है. इस योजना में सभी किसानों को ₹2000 की एक किस 4 महीने के अंतराल में दी जाती है. इन तीनों किसको मिला कर ₹6000 प्रति साल किसानों को दिए जाते हैं. यह योजना पूरे भारत में लागू की गई है. इस योजना का लाभ आप भी ले सकते हैं. आप pm kisan beneficiary status के जरिए आप अपने खाते को आसानी से चेक कर पाते हैं. तो दोस्तों आज जानेंगे पीएम किसान निधि योजना क्या है और PMKISAN GoI App को हम किस तरह से इस्तेमाल करते हैं.

pm kisan yojana क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सभी छोटे बड़े किसानों के लिए बनाई गई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले छोटे किसान परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष की दर से मदद दी जा रही है. इस योजना से सभी किसान बहुत ज्यादा खुश हैं और अपनी खेती के लिए किस्त के पैसों से सामान खरीद लाते हैं. जिससे किसानों के पास थोड़ी सी आर्थिक मदद पहुंच जाती है. किसान समय पर अपना बीज और खाद खरीद कर अपनी खेती को अच्छे से पैदा करता है.

pm kisan beneficiary status कैसे चेक करेंगे?

केंद्र सरकार ने किसानों की मदद के लिए एक एप्लीकेशन का उद्घाटन किया है. इस एप्लीकेशन में आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित सभी जानकारी आसानी से ले सकते हैं. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से PMKISAN GoI App एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है. आप कृषि विभाग की मुख्य वेबसाइट से भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. अभी डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है. उसके बाद आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे. जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं

किसान सम्मान निधि 8वीं किस्त के अंतर्गत हस्तांतरित राशि

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशकिसानों की संख्याहस्तांतरित राशि
अंडमान एंड निकोबार आईलैंड1585732642000
आंध्र प्रदेश 4301882 9437854000
अरुणाचल प्रदेश91811189014000
आसाम1246277 4048380000
बिहार775851415795196000
छत्तीसगढ़24604785174490000
दिल्ली1222625584000
गोवा858418302000
गुजरात547960011559276000
हरियाणा17293113561590000
हिमाचल प्रदेश9017771832414000
जम्मू एंड कश्मीर8558351793784000
झारखंड13882642861544000
कर्नाटका516753510652594000
केरला33398806849242000
लद्दाख1653533726000
मध्य प्रदेश809554416753310000
महाराष्ट्र916010818920402000
मणिपुर282506574982000
मेघालय896718078000
मिजोरम85662180476000
नागालैंड174564351162000
उड़ीसा25903157204622000
पुडुचेरी1015420360000
पंजाब17562463537126000
राजस्थान661537414024320000
तमिल नाडु37155367519080000
तेलंगाना35426737244320000
दमन और दीव966619986000
त्रिपुरा208075423616000
उत्तर प्रदेश 2250827551505252000
उत्तराखंड8256151699022000
वेस्ट बंगाल7039552815820000
Total95067601206677566000

pm kisan app कैसे चलाते हैं?


जब आप इस एप्लीकेशन को सबसे पहले अपने मोबाइल में खोलते हैं तो आपसे यह भाषा चयन करने के लिए मालूम करता है. आप अपने हिसाब से अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं. भाषा का चयन कर लेने के बाद आपके सामने Main Menu स्किन ओपन हो जाती है. इस पेज पर आपको beneficiary status, edit Aadhar detail, status of self-register farmer, new farmer registration, about the scheme, contact us, fAQ आदि ओपन देखने को मिलते हैं. हम इन सभी विकल्पों को एक-एक करके समझने की कोशिश करेंगे.

also check out

Pm beneficiary status 2021

इस विकल्प पर आप जैसे ही क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है. इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर या आधार नंबर डालना होता है. जैसे ही आप अपना आधार नंबर डालकर get active installment पर क्लिक करते हैं. तो आपके सामने आपकी मौजूदा किस्त की संख्या आ जाएगी. उदाहरण के लिए जैसे:- मेरी 7वी किस्त आ गई है तो मेरा यहां पर 7 नंबर आ रहा है.

हमें अपनी जानकारी भर देने के बाद Get detail पर क्लिक कर देना है. क्लिक करने के बाद हमारे सामने जो इसकी ना आएगी उस पर हमारा Pm Kisan beneficiary status दिखाई देगा.आपकी 8वीं किस्ता चुकी है. उसकी सारी डिटेल यहां पर दिखा देगा. pm kisan list kaise chack kare.pm kisan list.

Pm kisan Edit Aadhar details 2021

अब आपको किसान सम्मान निधि योजना के एप्लीकेशन पर अपने आधार कार्ड को सही करना बता रहे हैं. सबसे पहले आपको एप्लीकेशन के दूसरे ऑप्शन edit Aadhar detail पर चले जाना है. एक बार विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपने आधार कार्ड को डालना होता है. जैसे ही आप अपना आधार कार्ड वहां पर डालते हैं. वहां पर आपकी सारी जानकारी खुल जाती है. अब हमें अपने आधार कार्ड के हिसाब से अपनी जानकारी को सही से भरना है और सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके पास एक तुम मैसेज आ जाएगा. जिसमें aadhaar authentication successful लिखा होगा. अब आप के आधार कार्ड की सभी जानकारी मैच कर ली जाएगी. और यदि आपकी आधार कार्ड की वजह से किस्त रुकी हुई थी तो आपकी सभी किस्त एक साथ आपके बैंक खाते में डाल दी जाएंगी.

Pm Kisan status of self registered former 2021

इस विकल्प के माध्यम से लाभार्थी अपने द्वारा किया गया रजिस्ट्रेशन का ब्यौरा जान सकता है. कि हमारे द्वारा किया गया रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है या अभी पेंडिंग में है. अगर आप का रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से कर दिया गया है तो आपके बैंक खाते में ₹2000 की राशि डाल दी जाती है. आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करके इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपने नया रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है और आपका आवेदन पेंडिंग में है तो आपको कुछ इस तरह का मैसेज दिखाई देगा जो आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं.

Pm Kisan new farmer registration 2021

  • सबसे पहले हमें आधार कार्ड संख्या डालनी होती है.
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होता है जहां पर हमें अपनी सारी जानकारी को भरना होता है.
  • सारी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होता है.
  • नया रजिस्ट्रेशन करते समय हमें किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है-
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन की फर्द(जिस पर लाभार्थी का नाम हो)
  • यह सभी जानकारी डाल देने के बाद हमारा जो रजिस्ट्रेशन है वह पूरा हो जाता है.
  • आप status of self registration वाले ऑप्शन पर जाकर अपना status चेक कर सकते हैं.

Pm kisan About the Scheme 2021

इस विकल्प के माध्यम से आप इस योजना के बारे में विस्तार से जान सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को बहुत ज्यादा आर्थिक मदद मिलती है. जिससे किसानों का मनोबल बढ़ रहा है और जब किसानों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर हो जाता है तो उन्हें बहुत खुशी होती है.

आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि आप किस तरह से इस एप्लीकेशन की मदद से pm Kisan samman Nidhi Yojana से संबंधित अपने सारे काम यहीं से कर सकते हैं. अब किसानों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. माननीय नरेंद्र मोदी जी ने भी किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई योजनाएं चला रखी है. जिनमें किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसान बहुत खुशी से ले रहा है.

Pm Kisan Important question (योजना से जुड़े सवाल)-

Q1. किसान सम्मान निधि योजना किसने चालू की थी?

Ans. माननीय प्रधानमंत्री मोदी ने दिसंबर 2018 को चालू की थी.

Q2. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को चालू करने का क्या उद्देश्य है?

Ans. योजना में गरीब व सीमांत किसानों की आर्थिक सहायता की जाती है. जिसमें 4 महीने में ₹2000 किसानों के खाते में भेजे जाते हैं.

Q3. इस योजना के लिए कब तक अप्लाई करना होगा?

Ans. हालांकि अभी है योजना बंद नहीं हुई है, आप इस योजना में अभी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. pm kisan beneficiary status 2021

Q4. मेरे पास जमीन नहीं है, लेकिन मैं किराए की खेती करता हूं क्या मैं अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता हूं?

Ans. नहीं, जमीन आपके नाम पर होनी चाहिए.

Q5. इस योजना का लाभ कोई भी ले सकता है?

Ans. हां,इस योजना का लाभ कोई भी ले सकता है लेकिन वह किसान होना चाहिए और उसके नाम पर जमीन होनी चाहिए.

Q6. मेरे पास थोड़ी सी जमीन है क्या मैं इस योजना का लाभ ले सकता हूं?

Ans. आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं, लेकिन आपके नाम जमीन होनी चाहिए.

Q7. मेरा बैंक खाता गलत है क्या मैं सही कर सकता हूं?

Ans. हां, आप ऑनलाइन Query Form फॉर्म को भर कर अपना बैंक अकाउंट खाता वहां पर सबमिट कर देते हैं.

Q8. मेरा आधार कार्ड वेरीफाई नहीं है क्या मेरी किस्त नहीं आएगी?

Ans. आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपको अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करना है उसके बाद आपकी रुकी हुई सारी किस्त आपके खाते में भेज दी जाएगी.

6 thoughts on “Pm kisan beneficiary status | PMKISAN Gol Fail Aadhar Status”

  1. Antony Thomas

    11th instalment not received.
    Active in Madappally village bebeicary list no. 245(madappally in Changanahery of Kottyam dt
    aadhr no.485636448305

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top