ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना कैसे होगी और क्या है?

ग्राम पंचायत सचिवालय

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है जिसमें उत्तर प्रदेश की भूमिका सबसे अहम रही है. उत्तर प्रदेश में 58,189 ग्राम पंचायत है. उत्तर प्रदेश में बहुत से लोग गांव में निवास करते हैं. लेकिन गांव की स्थिति सही न होने के कारण बहुत से विकास से गांव के लोग वंचित रह जाते हैं. किसी गांव में बिजली नहीं तो किसी गांव में इंटरनेट, इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए, बहुत से जरूरी कदम उठाए गए हैं. प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना की जाएगी. ग्राम सचिवालय क्या है और इस सचिवालय में हमें किन किन सुविधाओं का लाभ मिलेगा. यह सब जानकारी आज हम आपको बताने वाले हैं.

हम आपको बता दें अभी तक ग्राम पंचायतें अपना कार्यालय स्थापित कर इसे व्यवस्थित रूप से चलाने में असमर्थ रही है. जबकि शासन सभी महत्वपूर्ण योजनाएं ग्राम पंचायतों के माध्यम से अथवा ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित होती है. प्रदेश की 78% आबादी ग्रामीण क्षेत्र में व अवस्थित है. जिस को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाओं को गांव तक पहुंचाने के लिए ग्राम सचिवालय की स्थापना की जाएगी. ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन अथवा सामुदायिक भवन बनाने का कार्य पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है. लेकिन कोई भी सही कार्य नहीं हो पाया है. इन्हीं सभी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना की जाएगी.

google

ग्राम पंचायत सचिवालय में मिलने वाले लाभ क्या क्या है?

जन सेवा केंद्र की स्थापना

ग्राम पंचायत में एक जन सेवा केंद्र की स्थापना की जाएगी. और उसके लिए जमीन भी आवंटित की जाएगी. जिससे गांव के व्यक्तियों को दूर शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. गांव में ही वह सब सरकारी कार्य व गैर सरकारी कार्य ऑनलाइन कर सकता है.

पंचायत सहायक/अकाउंटेंट ऑपरेटर का चयन

ग्राम पंचायत कार्यालय में अभी तक जो भी कार्य हुए हैं, वे पूर्ण सफलता के साथ लागू नहीं हो पाए, क्योंकि प्रदेश में 58000 से अधिक ग्राम पंचायतों में लगभग 11008 पंचायत सचिव कार्यरत है. प्रत्येक ग्राम पंचायत दिन की उपस्थिति संभव नहीं है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक ग्राम पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर जाएगा. जिससे वह पंचायत में हो रहे सभी कार्यों का डाटा तैयार करके अपलोड करता रहे.
गांव के बेरोजगार कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त युवा के हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षा के कुल प्राप्तांक के प्रतिशत को दो से भाग देने पर जिसके सर्वाधिक अंक आएंगे उसका साक्षात्कार के आधार पर चयन कर लिया जाएगा। इस पद पर चयनित युवा को छह हजार रुपये मासिक का भुगतान दिया जाएगा। इसका वेतन ग्राम पंचायत अपने बजट से ही देगी।

अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के बारे में अधिक जानें.

कार्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था

प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन परिसर में सफाई की जिम्मेदारी उस ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी की होगी. अगर किसी ग्राम पंचायत में एक से अधिक सफाई करनी हो तो ग्राम सचिवालय परिसर में कमरों की साफ सफाई के लिए उनकी ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाएगी.

ग्राम पंचायत से संबंधित दस्तावेजों की उपलब्धता

  1. सरकारी योजनाओं से प्राप्त होने वाली धनराशि का विवरण
  2. बीपीएल परिवारों की सूची
  3. विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सूची
  4. विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र
  5. मृत्यु प्रमाण पत्र
  6. जन्म प्रमाण पत्र
  7. परिवार रजिस्टर
  8. ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा की कार्यवाही रजिस्टर आदि की जानकारी,इस कार्यालय में मौजूद होगी
google

ग्राम सचिवालय कार्यालय में मौजूद फर्नीचर और सामान

क्र.सं सामग्री का विवरणसंख्याप्रति इकाई
लागत (धनराशि रू0 में)
1कार्यालय हेतु कुर्सी251000×25=25,000/-
2आफिस/ कम्प्यूटर मेज32000×3=6,000/-
3स्टील अलमारी/ रैक28500×2=17,000/-
4सोलर पैनल बैटरी (डबल बैटरी) एवं
| इनवर्टर सहित
138000×1=38,000/-
5दरी21500×2=3,000/-
6पंखा कमरे कीआवश्यकतानुसार32000×3=6,000/-
7डेस्कटाप कम्प्यूटर,
यू०पी०एस.,मल्टीपर्पस प्रिंटर एवं वेबकैम
1 set60,000/-
8सी.सी.टी.वी. कैमरा
एवं सहवर्ती उपकरण
1 set20,000/-
सम्पूर्ण योग 1,75,000/-

कंप्यूटर एवं अन्य उपकरणों की खासियत

Specification TypeSpecification
Processor MakeIntel, AMD
Processor DescriptionIntel Core i3 (10 Gen), AMD Ryzen 3 (3 Gen release in
2020)
Graphics TypeIntegrated, Dedicated/Discrete
Processor Base Frequency (GHz)2.9, 3, 3.1, 3.2, 3.3, 3.6, 3.7 and 4
Number of Cores per processor4, 6, and 8
Monitor Resolution(pixels)1920 x 1080
Monitor Technology (Display)IPS
Types of Drives used to populate
the internal Bays
HDD
Total HDD capacity (GB)1000
RAM Size (GB)4
RAM expandability up to (using spare DIMM Slots
in GB)
32 or 64
OS (Factory Pre-Loaded)Windows 10 home
Monitor Size19.5 or higher
Keyboard and Mouse connectivityWired
Optical DriveDVD+/-RW drive
Audio Port1 Universal Audio Jack, 1 Line-out
Warranty3 Years on-site warranty

PRINTER (MFP) SPECIFICATION

Specification Type Specification
TypeMultifunction Laser Printer (Print, Copy, Scan)
Feature in AvailabilityDuplexing
Type of PrintingMono
PPM27 or higher
WarrantyOnsite 1 Year or Higher

UPS SPECIFICATION

Gram Panchayat Sachivalaya Important link and download

  • पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर फॉर्म डाउनलोड करें-Click Here
  • और अधिक जानकारी के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें-Click Here
  • मुख्य वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें-Click Here

5 thoughts on “ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना कैसे होगी और क्या है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top