PCS ki taiyari kaise kare :घर बैठे जाने सम्पूर्ण जानकारी

हर वर्ष लाखो युवा पीसीएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं ,लेकिन सही जानकारी और सही स्टडी मैटेरियल के आभाव में उनका ये सपना सिर्फ सपना ही रह जाता हैं .अगर आप भी पीसीएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में सही और सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए .अगर आप नहीं जानते कि pcs kaise bane तो अपनी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं कि घर बैठे PCS ki taiyari kaise kare .

pcs ki taiyari kiase

क्या होता हैं PCS ?

पीसीएस राज्य स्तरीय अधिकारी होता हैं .PCS राज्यस्तरीय परीक्षा के द्वारा विभिन्न आधिकारिक पदों पर नियुक्त होते हैं .इसके अंतर्गत SDM,ARTO,DSP,तहसीलदार ,नायाव तहसीलदार ,BEO आदि पद आते हैं .PCS परीक्षा पास करने के बाद ये पद उम्मीदवार को उसकी रैक के अनुसार मिलते हैं .PCS की सबसे बड़ी विशेषता यह हैं कि इनकी नियुक्ति केवल सम्बंधित राज्य में होती हैं .

PCS ke liye qualification

PCS की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी संकाय से स्नातक होना अनिवार्य हैं .इसके साथ ही अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना अनिवार्य हैं .उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य हैं .आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी .कई बार आपके मन में भी सवाल आता होगा कि PCS बनाने के लिए कौन सी पढाई करनी पड़ती हैं , 12 ke bad PCS ki taiyari kaise kare,PCS ki taiyari ke liye subject कौन सा ले आदि ? इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको इन सभी सवालो के जबाव मिल गए होंगे .

PCS की तैयारी कैसे करे ?

PCS चूकी एक अधिकारी रैक का पद होता हैं ,अतः इसके लिए तैयारी भी उसी लेवल की करनी होती हैं .इसकी तैयारी योजनाबद्ध तरीके से की जाती हैं .यहाँ हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं .यहाँ हम बता रहे हैं कि आप जीरो लेवल से पीसीएस की तैयारी कैसे शुरू करे .

सिलेबस को अच्छी तरह से समझे

किसी भी परीक्षा के लिए सबसे पहली और महत्वपूर्ण प्राथमिकता हैं सिलेबस की समझ .सिलेबस में कौन कौन से SUBJECT और उंसे जुड़े कौन कौन से टॉपिक पूछे जायेंगे .इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की समझ हो जाएगी .जिससे आप अपनी परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकेंगे .

Proper नोट्स बनाये

https://uprojgar.in/ की आपको सलाह हैं कि आप हर Subject का Proper नोट्स बनाये .इससे आपको परीक्षा के समय बहुत हेल्प मिलेगी .जब आप नोट्स बनाते हैं तो आधे से ज्यादा कॉन्टेंट आपको याद हो जाता हैं शेष कॉन्टेंट आप रिविजन के दौरान कवर कर सकते हैं .इससे आप परीक्षा के समय अपनी तैयारी और मजबूत कर सकते हैं .

PYQ अवश्य लगाये

अपनी तैयारी में चार चाँद लगाने के लिए आप PYQ अवश्य लगाये .इससे आपको विगत वर्षो में पूछे गए प्रश्नों का अभ्यास होगा .साथ ही साथ आप निकट भविष्य में आने वाली परीक्षा में भी सहायता मिलेगी .प्रीवियस ईयर में पूछे गए प्रश्नों की आगामी परीक्षा में आने की सम्भावना न के बराबर होती हैं किन्तु इनसे जुड़े विभिन्न टॉपिक clear हो जाते हैं .

टाइम मैनेजमेंट के लिए प्रैक्टिस करे

टाइम मैनेजमेंट किसी भी परीक्षा की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं .इसके लिए आप mock टेस्ट लगा सकते हैं .mock टेस्ट लगाने के बाद इसका अच्छी तरह से अवलोकन करे .इससे जहा आप टाइम मैनेज कर पाएंगे वही आपका आत्मविश्वास भी बढेगा .

स्टैण्डर्ड किताबो से करे अध्ययन

कई बार मन में ये सवाल आता हैं कि pcs ki taiyari ke liye book का चुनाव कैसे करे .पीसीएस की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले NCERT की बुक्स पढनी होगी .इससे आपका बेसिक claer हो जायेगा .इसके बाद आप स्टैण्डर्ड किताबो का अध्ययन करे .यहाँ हम आपको कुछ महत्वपूर्ण किताबो और उनके लेखको के नाम बता रहे हैं .

  • आधुनिक भारत का इतिहास ( विपिन चंद्रा )
  • भूगोल -एक व्यापक अध्ययन ( महेश कुमार बरनवाल )
  • भारतीय राजव्यवस्था (लक्ष्मीकांत)
  • पर्यावरण और पारिस्थिकी (आर राजगोपालन )
  • भारतीय अर्थव्यवस्था( रमेश सिंह)
  • सामान्य विज्ञानं (लुसेंट और NCERT)
  • करेंट अफेयर्स /प्रतियोगिता दर्पण /मनोरमा इयर बुक्स

चयन प्रक्रिया

PCS की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाती हैं .ये तीनो चरण हैं ….

  • प्रारम्भिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • मौखिक परीक्षा (इन्टरव्यू)

प्रारम्भिक परीक्षा

  • PCS प्री में 2 शिफ्टो में 2 पेपर होंगे .
  • ये पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे .
  • दोनों पेपर अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य होंगे .
  • ये दोनों पेपर 200 200 अंको के होंगे .
  • प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया हैं .
  • पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा जिसमे 150 प्रश्न होंगे .
  • इस पहले पेपर के आधार पर ही मेरिट का निर्धारण होगा .
  • दूसरा पेपर CSAT प्रकार का होगा .यह पेपर क्वालीफाई प्रकति का होगा .
  • इसमें अभ्यर्थी को न्यूनतम 33% अंक लाने अनिवार्य होंगे .

मुख्य परीक्षा

पीसीएस मुख्य परीक्षा 1500 अंको की होती हैं .जिसके लिए 8 पेपर होते हैं .pcs मुख्य परीक्षा में होने वाले पेपर का विस्तृत विवरण नीचे तालिकाबद्ध किया गया हैं .

पेपर विषय अधिकतम अंक निर्धारित समय
पेपर
1
सामान्य हिंदी 1503 घंटे
पेपर
2
निबंध 1503 घंटे
पेपर
3
सामान्य अध्ययन
1
2003 घंटे
पेपर
4
सामान्य अध्ययन
2
2003 घंटे
पेपर
5
सामान्य अध्ययन
3
2003 घंटे
पेपर
6
सामान्य अध्ययन
4
2003 घंटे
पेपर
7
वैकल्पिक पेपर
1
2003 घंटे
पेपर
8
वैकल्पिक पेपर
2
2003 घंटे
NOTE: अभ्यर्थी PCS Syllabus की अधिक जानकारी के लिए pcs की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं .

मौखिक परीक्षा (इन्टरव्यू)

इन्टरव्यू कुल 200 अंको का होता हैं .इसमें उम्मीदवार की शैक्षिणिक पृष्टभूमि ,व्यक्तित्व ,रूचि ,उसके बौधिक ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं .इन्टरव्यू का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवार के वाक्पटुता ,सोचने समझने की शक्ति को जाचना हैं .

पीसीएस की तैयारी के लिए अन्य महत्वपूर्ण टिप्स

सम्पूर्ण जानकरी होने के बाद भी आप कभी कभी ये सोचते होंगे कि PCS ki taiyari kaise kare.यहाँ हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपकी तैयारी में जरुर मददगार साबित होंगे .

  • परीक्षा प्रारूप और syllabus को अच्छी तरह से समझे .
  • NCERT की किताबे जरुर पढ़े .
  • सम्बंधित राज्य विशे की जानकारी रखे .
  • मुख्य परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषय का चुना पहले से ही कर ले .
  • रूचि के अनुसार ही वैकल्पिक विषय का चुनाव करे .
  • करेंट अफेयर्स नियमित रूप से पढ़े .
  • मुख्य परीक्षा के लिए लिखने पर विशेष ध्यान दे .
  • स्टैण्डर्ड किताबो से अध्ययन करे .
  • प्रीवियस ईयर questions अवश्य लगाये .

सामान्यत: पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न : pcs full form kya होती हैं ?

उत्तर : pcs की full form Provincial Civil Service होती हैं.

प्रश्न : pcs ki salary कितनी होती हैं ?

उत्तर : जूनियर स्केल पर pcs अधिकारी की सैलरी 38,000 – 44,000 रु प्रति माह जबकि सीनियर स्केल पर 55,000 – 60,000 रु प्रति माह होती हैं .

प्रश्न : pcs बनाने के लिए कितनी लम्बाई होनी चाहिए ?

उत्तर : pcs बनाने के लिए किसी लम्बाई की आवश्यकता नहीं होती हैं .इसमें रैंक के अनुसार पद निर्धारित होते हैं .

प्रश्न : pcs में कुल कितने पेपर होते हैं.?

उत्तर : pcs प्री में कुल 2 पेपर तथा मुख्य परीक्षा में कुल 8 पेपर होते हैं .

इसे भी जाने ………

si kiase bane :एक क्लिक में जानिये SI बनने की सम्पूर्ण प्रक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top