UPSSSC PET Admit Card 2023 जारी ,जल्द करे डाउनलोड

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का Admit Card का इंतजार आज खत्म हो जायेगा .जी हाँ ,उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 19 अक्तूबर यानी गुरुवार को UPSSSC PET Admit Card 2023 जारी कर देगा .जो अभ्यर्थी UPSSSC PET 2023 की तैयारी कर रहे,वो गुरुवार से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं .अभ्यर्थी अपना PET Admit Card , UPSSSC की आधिकारिक वैबसाइट http://upsssc.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं.

upsssc pet admit card 2023

UPSSSC PET Admit Card 2023 : डाउनलोड करने की प्रक्रिया

आप अपना PET Admit Card 2023 निम्नलिखित स्टेप अपना कर डाउनलोड कर सकते हैं ..

  • सबसे पहले अभ्यर्थी UPSSSC की आधिकारिक वैबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाये .
  • http://upsssc.gov.in के होम पेज पर Download UPSSSC PET Admit Card 2023 पर क्लिक करे .
  • अब दिए गए कॉलम में अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाले .
  • अब आपका हॉल टिकट खुल कर आपके सामने आ जायेगा .
  • इसके बाद अभ्यर्थी नीचे स्क्रोल करे और नीचे Download Duplicate Hol Ticket पर क्लिक करे .
  • आपका  Duplicate Hol Ticket Download हो जायेगा .
  • आप इसे प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं .

कब होगी PET 2023 की परीक्षा ?

UP PET 2023 की परीक्षा का आयोजन प्रदेश के कुल 35 जिलो में किया जायेगा .ये परीक्षा 28 एवं 29 अक्तूबर को निर्धारित की गयी हैं .ये परीक्षा प्रतिदिन यानी 28 एवं 29 अक्तूबर को दो -दो पालियो में आयोजित की जाएगी .प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की होगी .जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक की होगी .

कितने अभ्यर्थी होंगे PET 2023 परीक्षा में शामिल ?

UPSSSC के अनुसार PET 2023 की परीक्षा में कुल 20,07,340 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं .जिसके लिए प्रदेश के कुल 35 जिलो में 28 एवं 29 अक्तूबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी . ज्ञात हो कि PET 2021 में कुल 20,72,903 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि परीक्षा में कुल 17,99,052 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे .वही PET 2022 में कुल 37,58,208 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि परीक्षा में कुल 25,23,478 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे.

परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम

  • UP PET 2023 की यह परीक्षा offline होगी .
  • जिसमे विभिन्न प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेगे .
  • इन 100 प्रश्नों के लिए कुल 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया हैं .
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा .
  • PET की इस परीक्षा में नकारात्मक अंक का प्रावधान भी होगा .
  • प्रति 1 गलत उत्तर के लिए 1/4 सही अंक काट लिया जायेगा .
  • अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती हैं कि वे जो उत्तर याद हो उसी प्रश्न का उत्तर दे .

UP PET 2023 पाठ्यक्रम

विषय का नाम प्रश्नों की संख्या
भारतीय इतिहास 5
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन5
भूगोल 5
भारतीय अर्थव्यवस्था5
भारतीय संविधान 5
सामान्य विज्ञानं 5
अंकगणित 5
सामान्य हिंदी 5
सामान्य अंग्रेजी5
तर्कशक्ति 5
समसम्यिकी10
सामान्य अध्ययन 10
हिंदी अपठित गद्यांश -2 गद्यांश 10
ग्राफ संवंधित तालिका -2 तालिका 10
टेबल संवंधित तालिका -2 तालिका 10
कुल योग 100

कैसे करे बचे दिनों में परीक्षा की तैयारी ?

UP PET 2023 की परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष हैं .अब तक सभी अभ्यर्थियों की लगभग पूरी तैयारी हो चुकी होगी .प्रिय अभ्यर्थियों हम आपको यहाँ परीक्षा उपयोगी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बता रहे हैं ,जिन्हें अपनाकर आप अपनी तैयारी में चार चाँद लगा सकते हैं .

  • अब आप कुछ भी नया न पढ़े
  • अभी तक जो भी पढ़ा हैं ,उसी का बार बार अभ्यास करे .
  • नियमित रूप से मोक टेस्ट अवश्य लगाये .
  • मोक टेस्ट लगाने का बाद स्वयं का अवलोकन करे .
  • जिस विषय में कम मार्क्स आ रहे हैं ,उस पर अधिक ध्यान दे .
  • स्वयं पर भरोसा रखे .

इन्हें भी पढ़े ……..

RAILWAY RPF VACANCY 2023: कॉन्स्टेबल एसआई के पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी ?

बिहार शिक्षक भर्ती 2023: बड़ी अपडेट , जाने किस वर्ग में कितने शिक्षको की होगी भर्ती ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top