RAILWAY RPF VACANCY 2023: कॉन्स्टेबल एसआई के पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी ?

भारतीय रेलवे में खाकी की चाह रखने वाले युवाओ के अच्छे दिन आने वाले हैं .भारतीय रेलवे RPF में कॉन्स्टेबल और एसआई के लगभग 10,000 पदों पर भर्ती करने जा रहा हैं .अगर आप भी RAILWAY की RPF VACANCY 2023 में आवेदन करना चाहते हैं ,तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े .इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको RPF Recruitment 2023 Notification के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे रहे हैं .

RPF VACANCY 2023

RPF Recruitment 2023

भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया हैं . जिसमे RPF VACANCY 2023 को लेकर एक कमेटी गठित करने की बात कही हैं .जैसा कि हम सब जानते हैं इससे पहले RPF VACANCY 2018 में आयी थी .जिसमे RPF CONSTABLE और RPF SI दोनों की वैकेंसी शामिल थी .2018 में ये भर्ती प्रक्रिया RRB द्वारा पूरी की गयी थी .लेकिन RPF VACANCY 2023 में पूरी प्रक्रिया बदल दी गई हैं .इसमें अब परीक्षा प्रणाली RRB द्वारा और वाकी शेष प्रक्रिया जैसे शारीरिक परिक्षण ,दस्तावेज सत्यापन ,और चिकित्सा परीक्षण RPF स्वयं कराएगा .

आपको बता दे कि INDIAN RAILWAWS RPF में CONSTABLE और SI के लगभग 10,000 पदों पर जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा .RPF VACANCY 2023 का विज्ञापन नबंबर माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता हैं . प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को इस बार आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छुट मिल सकती हैं . RPF की भर्ती 2018 में आई थी और इसके लगभग 5 वर्ष बीत जाने के बाद अब ये भर्ती आई हैं .इसी बीच कोरोना महामारी ने भी देश दुनिया को प्रभावित किया हैं .ऐसे में रेलवे अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छुट दे सकता हैं .

RAILWAY RPF VACANCY NOTIFICATION 2023

भर्ती का नाम RPF VACANCY 2023
भर्ती बोर्ड का नाम Railway Protection Force
कुल भर्ती 9500+
पद का नाम Constable & Sub Inspector
RPF Vacancy 2023 Online Form Datenov Last 2023
RPF Vacancy 2023 Online Form Last Datedec Last 2023
RPF Vacancy 2023 Exam DateNOTIFY SOON
Admit Card AvailbleBefore 4 daysof Exam
ResultNOTIFY SOON
RPF Recruitment official websitehttps://indianrailways.gov.in

रेलवे RPF कांस्टेबल शैक्षिक योग्यता 2023

  • रेलवे RPF कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त सस्थान 12 वी पास की हो .
  • रेलवे RPF कांस्टेबल भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी होने से पहले अभ्यर्थी का 12वी का रिजल्ट घोषित होना आवश्यक हैं .
  • RAILWAY RPF CONSTABLE VACANCY 2023 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए .
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास 10 वी और 12 वी मार्कशीट और प्रमाणपत्र होने अनिवार्य हैं .

RPF Constable Recruitment 2023

भर्ती का नाम RPF VACANCY 2023
भर्ती बोर्ड का नाम Railway Protection Force
पद RPF CONSTABLE
शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी पास
आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 25 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी

रेलवे RPF SI शैक्षिक योग्यता 2023

  • रेलवे RPF कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि धारण की हो .
  • रेलवे RPF कांस्टेबल भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी होने से पहले अभ्यर्थी का स्नातक का रिजल्ट घोषित होना आवश्यक हैं .
  • RAILWAY RPF CONSTABLE VACANCY 2023 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27वर्ष होनी चाहिए .

RPF SI Recruitment 2023

भर्ती का नाम RPF VACANCY 2023
भर्ती बोर्ड का नाम Railway Protection Force
पद RPF SI
शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयसे स्नातक
आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष अधिकतम 25 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी

RAILWAY RPF CONSTABLE VACANCY शारीरिक मापदंड 2023

भर्ती का नाम RPF VACANCY 2023
भर्ती बोर्ड का नामRailway Protection Force
पद RPF CONSTABLE
लम्बाई सामान्य /ओबीसी/एस सी 165 सेमी
एस टी 160 सेमी (पुरुषो के लिए )
सामान्य /ओबीसी/एस सी 157 सेमी
एस टी 152 सेमी(महिलाओ के लिए )
दौड़1600 मी 5.45 मिनट में (पुरुषो के लिए )
800 मी 3.40 मिनट में (महिलाओ के लिए )
लम्बी कूद 14 फीट (पुरुषो के लिए )
9 फीट (महिलाओ के लिए )
ऊँची कूद 4 फीट (पुरुषो के लिए )
3 फीट (महिलाओ के लिए )

RAILWAY RPF SI VACANCY शारीरिक मापदंड 2023

भर्ती का नामRPF VACANCY 2023
भर्ती बोर्ड का नामRailway Protection Force
पद RPF SI
लम्बाई सामान्य /ओबीसी/एस सी 165 सेमी
एस टी 160 सेमी (पुरुषो के लिए )
सामान्य /ओबीसी/एस सी 157 सेमी
एस टी 152 सेमी(महिलाओ के लिए )
दौड़1600 मी 6.30 मिनट में (पुरुषो के लिए )
800 मी4.00 मिनट में (महिलाओ के लिए )
लम्बी कूद 12 फीट (पुरुषो के लिए )
9 फीट (महिलाओ के लिए )
ऊँची कूद 3.9 फीट (पुरुषो के लिए )
3 फीट (महिलाओ के लिए )

RPF Recruitment Syllabus 2023

  • आरपीएफ भर्ती 2023 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा .
  • इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे ,जिसके लिए कुल 120 अंक निर्धारित होंगे.
  • इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा में नकारात्मक अंक का भी प्रावधान किया जायेगा .
  • इस परीक्षा में एक गलत उत्त्तर के लिए 1/3 अंक काट लिया जायेगा .

आरपीएफ भर्ती 2023 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम का विवरण निम्नलिखित हैं .

समय :90 मिनट कुल प्रश्नों की संख्या 120 कुल अंक 120

विषय प्रश्नों की संख्या
सामान्य अध्ययन 50
गणित 35
रीजनिंग35
कुल योग 120

RPF Recruitment 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिसियल बेवसाइट https://indianrailways.gov.in पर जाये .
  • Apply Online पर क्लिक करे .
  • अब अपना व्यक्तिगत विवरण भरे .
  • ध्यान रहे कि अभ्यर्थी का ये विवरण 10 वी के प्रमाणपत्र के अनुसार भरा हो .
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे .
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाईल नंबर और इमेल पर भेज दिया जाएगा .
  • अब आप निर्धरित फ़ीस भरे .
  • इसके बाद अभ्यर्थी अपने फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे .
  • इसके बाद फ़ाइनल सब्मिट पर क्लिक करे .
  • अब RPF Recruitment 2023 में आपका आवेदन सफलतापूर्वकहो जायेगा .

पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न …..

प्रश्न :RPF की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर : 1959 ई० .

प्रश्न : RPF का नया नाम क्या हैं ?

उत्तर : RPF का नया नाम रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स हैं .

प्रश्न : RPF के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?

उत्तर : मनोज यादव .

प्रश्न : भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर : 1853 ई० .

प्रश्न : आरपीएफ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं ?

उत्तर : नबम्बर लास्ट 2023 (संभावित ).

इन्हें भी पढ़े ……….

बिहार शिक्षक भर्ती 2023: बड़ी अपडेट , जाने किस वर्ग में कितने शिक्षको की होगी भर्ती ?

UPPCS RO/ARO VACANCY 2023 : नॉटीफिकेशन जारी, जल्द करे आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top