RPF Constable Vacancy 2023 :अधिसूचना जारी ,जल्द करे आवेदन !

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही आरपीएफ वैकेंसी 2023 के लिए अधिसूचना जारी करेगा .ये भर्ती Constable और SI पदों के लिए निकली जाएगी .बीते दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस संबंध एक नोटिस भी जारी किया था .जिसमे RPF Recruitment 2023 की प्रक्रिया के विषय में बताया गया था .इस नोटिस को आप RPF की Official Website से डाउनलोड कर सकते हैं .अगर आप भी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती या आरपीएफ एसआई भर्ती की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े . इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको RPF Constable Vacancy 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकरी दे रहे हैं .

RPF Constable Vacancy 2023

RPF Constable Vacancy 2023 : संक्षिप्त विवरण

रेलवे भर्ती बोर्ड 2023 RPF के 9500 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रहा हैं .इसमें लगभग 9000 पद कांस्टेबल के तथा 800 -900 पद एसआई के हैं .आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए ये सुनहरा अवसर हैं .जिन युवाओ ने 12वी पास की हुई हैं और उनकी ऊंचाई 165 सेमी हैं ,इसमें आवेदन कर सकेंगे .

RPF Recruitment 2023

भर्ती बोर्ड Railway Protection Force 
पद नाम Constable
कुल पदों की संख्या 9000+
आवेदन का प्रकार Online
चयन प्रक्रिया CBT/PET/PST
RPF Constable Vacancy 2023 Apply Online Notify Soon
RPF Recruitment 2023 Online Form DateNotify Soon
RPF Recruitment 2023Online Form Last DateNotify Soon
Official Websitehttps://rpf.indianrailways.gov.in/

आरपीएफ कांस्टेबल 2023 योग्यता

RPF Constable Vacancy 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता ,आयु सीमा तथा शारीरिक परीक्षण के लिए अनिवार्य योग्यता का विवरण नीचे दिया गया हैं .

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी की परीक्षा पास की हो .
  • RPF Constable Vacancy 2023 का विज्ञापन जारी होने से पहले उम्मीदवार का 12वी का परिणाम जारी होना अनिवार्य हैं .

आयु सीमा

जाति /वर्ग आयु सीमा
सामान्य /EWS18-25 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग 18-25 वर्ष (नियमानुसार आयु में छुट )
एस सी /एस टी 18-25 वर्ष (नियमानुसार आयु में छुट )
महिलाये 18-25

रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

आरपीएफ चयन प्रक्रिया 2023 लिखित परीक्षा ,शारीरिक दक्षता परीक्षा ,शारीरिक मानक परीक्षा ,चिकित्सा परीक्षा ,दस्तावेज सत्यापन द्वारा संपन्न की जाएगी .

RPF Constable लिखित परीक्षा

  • RPF Constable लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी .
  • इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे .
  • जिसके लिए कुल 90 मिनट का समय निर्धारित होगा .
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा .
  • इस परीक्षा में ऋणात्मक अंक का भी प्रावधान होगा .
  • एक गलत उत्तर के लिए 1/3 सही अंक काट लिया जायेगा .

RPF Constable लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम 2023

विषय का नाम कुल अंक
सामान्य अध्यन 50
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति35
अंकगणितीय प्रश्न 35
कुल योग 120
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों के अनुसार शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा .

RPF Constable शारीरिक परीक्षण 2023

भर्ती बोर्ड Railway Protection Force 
पद नाम Constable
लम्बाई (पुरुष अभ्यर्थी के लिए )Gen/OBC/SC के लिए 165 सेमी
ST के लिए 160 सेमी
लम्बाई (महिला अभ्यर्थी के लिए )Gen/OBC/SC के लिए 157 सेमी
ST के लिए 150 सेमी
दौड़ (पुरुष अभ्यर्थी के लिए )1600 मी ० समय :5.45 मिनट
दौड़ (महिला अभ्यर्थी के लिए )800 मी ० समय :3.40 मिनट
लम्बी कूद (पुरुष अभ्यर्थी के लिए )14 फीट
लम्बी कूद (महिला अभ्यर्थी के लिए )9 फीट
ऊँची कूद (पुरुष अभ्यर्थी के लिए )4 फीट
ऊँची कूद (महिला अभ्यर्थी के लिए )3फीट

चिकित्सीय परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन

यह भर्ती का अंतिम चरण हैं .इसमें अभ्यर्थी का चिकित्सीय परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा .इसी के आधार पर अंतिम चयन सूचीतैयार की जाएगी .

इन्हें भी पढ़े ………

RPF Constable Syallabus 2023 : ऐसे करे तैयारी,गारंटी से मिलेगी जॉब

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top