UPPCS RO/ARO VACANCY 2023 : नॉटीफिकेशन जारी, जल्द करे आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी किया हैं .जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में अधिकारी बनाने का सपना देख रहे हैं ,उनके लिए ये सुनहरा मौका हैं .अगर आप भी UPPCS RO/ARO VACANCY 2023 की इन भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं .इस आर्टिकल में हम आपको RO/ARO भर्ती 2023 से जुडी सारी जानकारी दे रहे हैं .अतःइस आर्टिकल को पूरा पढ़े .

UPPCS RO/ARO VACANCY 2023

UPPCS RO/ARO VACANCY 2023 : रिक्तियों की संख्या का विवरण

वर्तमान में जारी की गई यूपी पीसीएसआरओ/एआररो भर्ती 2023 में शामिल कुल पदों की संख्या का विवरण निम्नवत हैं ……

क्र. सं विभाग का नाम पद का नाम पदों की संख्या
1उ०प्र०सचिवालयसमीक्षा अधिकारी 322
2उ०प्र० लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी 9
3उ०प्र० राजस्व परिषद् समीक्षा अधिकारी 3
4उ०प्र० सचिवालयसहायक समीक्षा अधिकारी 40
5उ०प्र० राजस्व परिषद् सहायक समीक्षा अधिकारी 23
6उ०प्र० लोक सेवा आयोग सहायक समीक्षा अधिकारी 13
7उ०प्र० लोक सेवा आयोग सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा )1
8कुल पदों योग ————————————————-411

आरओ/एआरओ भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण तिथियाँ

क्र. सं. भर्ती का नाम UPPCS RO/ARO VACANCY 2023
1आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
2ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 09/10/2023
3ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि 09/11/2023
4ऑनलाइन परीक्षा शुल्क ज़मा करने की अंतिम तिथि 09/11/2023
5प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि परीक्षा से 4 दिन पहले
6परीक्षा की तिथि अघोषित
7रिजल्ट जारी होने की तिथि अघोषित

आवेदन शुल्क

क्र. सं जाति /वर्ग परीक्षा शुल्क
1सामान्य / EWS/ अन्य पिछड़ा वर्ग परीक्षा शुल्क 100/- +ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25/- कुल योग 125/-
2अनुसूचित जाति /जनजाति परीक्षा शुल्क 40/- +ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25/- कुल योग 65/-
3दिव्यांगजनपरीक्षा शुल्क NILL/- +ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25/- कुल योग 25/-
4भूतपूर्व सैनिक परीक्षा शुल्क 40/- +ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25/- कुल योग65/-
5स्वतंत्रतासंग्राम सेनानी के आश्रित /महिला /कुशल खिलाडी अपनी मूल श्रेणी के अनुसार

आयु सीमा 01/07/2023 को

न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष
इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी .

अनिवार्य शैक्षिक योग्यताये

  • RO / ARO में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को OTR करना अनिवार्य हैं .
  • समीक्षा अधिकारी के पद हेतु अभ्यर्थी को किसी भी विश्वविधालय से स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता अवश्य धारित कारणों चाहिए .
  • DOEACC द्वारा प्रदत्त ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र अथवा इसके समकक्ष अहर्ता
  • हिंदी टंकण में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट होना अनिवार्य हैं .
  • सहायक समीक्षा अधिकारी ( लेखा ) के पद हेतु अभ्यर्थी को किसी भी विश्वविधालय से लेखा कर्म सहित वाणिज्य मेंस्नातक उपाधि होना आवश्यक हैं .
  • अन्य बातो के सामान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी जिसने …
  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा दी हो .
  • NCC का ‘बी ‘ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो .

यू०पी०पी०सी० एस० आरओ/एआरओ भर्ती 2023 हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम

UPPCS RO/ARO VACANCY 2023 के लिए अभ्यर्थी को प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा देनी होगी .प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा का निर्धारित पाठ्यक्रम निम्नवत हैं.

प्रारंभिक परीक्षा हेतु योजना और पाठयक्रम

  1. इसमें सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ प्रकार ) के 140 प्रश्न पूछे जाएगे.ये प्रश्न कुल 140 अंक के होंगे तथा इसके लिए कुल दो घंटे का समय निर्धारित किया गया हैं . इसमें निम्नलिखित विषयो से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे .
  • सामान्य विज्ञानं
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
  • भारतीय राज्य तंत्र ,अर्थव्यवस्था एव संस्कृति
  • भारतीय कृषि ,वाणिज्य एव व्यापार
  • जनसंख्या,पर्यावरण एव नगरीकारण
  • विश्व भूगोल एव भारत का भूगोल और प्राक्रतिक संसाधन
  • अधुनातन राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम
  • सामान्य वौधिक क्षमता
  • उत्तर प्रदेश की शिक्षा , संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार एव रहन सहन और सामाजिक प्रथाओ के बारे में विशिष्ट जानकारी .

2 .इसमें सामान्य हिंदी (वस्तुनिष्ठ प्रकार ) के 60 प्रश्न पूछे जाएगे.ये प्रश्न कुल 60 अंक के होंगे तथा इसके लिए कुल 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया हैं . इसमें हिंदी के विभिन्न टॉपिक से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे .

  • विलोम (10 शब्द )
  • वाक्य एव वर्तनी शुध्धि (10 शब्द )
  • अनेक शव्दों के एक शव्द (10 शब्द )
  • तस्समएव तद्भव शब्द (10 शब्द )
  • विशेष्य और विशेषण (10 शब्द )
  • पर्यायवाची शब्द (10 शब्द )

मुख्य परीक्षा हेतु योजना और पाठयक्रम

मुख्य परीक्षा विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी .

1.सामान्य अध्ययन (प्रारम्भिक परीक्षा जैसा )

समय : 2 घंटा प्रश्न :120 पूर्णाक :120

2. सामान्य हिंदी एव पत्र लेखन

खंड – क

समय :2:30 घंटे पूर्णाक :100

  1. दिए हुए गद्यांश का शीर्षक ,सारांश एव तीनो रेखांकित अंशो की व्याख्या 3+6+12 कुल 21अंक
  2. किसी दिए हुए सरकारी पत्र का सारिणी रूप में सारलेखन 15 अंक
  3. पारिभाषिक शब्दावली (प्रशासनिक एव वाणिज्यक शब्दावली ) अंग्रेजी से हिंदी ,हिंदी से अंग्रेजी ,मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ (प्रत्येक 5 शब्द ) प्रत्येक 10 अंक

समय : आधा घंटा पूर्णाक : 60 (1) विलोम (6 शब्द ) 12 अंक

(2) वाक्य एव वर्तनी शुद्धि (6 शब्द ) 12 अंक

(3) अनेक शब्दों के एक शब्द (6 शब्द ) 12 अंक

(4) तत्सम एव तद्भव शब्द (6 शब्द ) 12 अंक

(5) विशेष्य और विशेषण (6 शब्द ) 12 अंक

खंड (ख ) हिंदी निबंध

समय : तीन घंटे पूर्णाक :120

इस प्रश्न पत्र के अंतर्गत तीनप्रश्न होंगे .प्रत्येक प्रश्न के एक एक शीर्षक का चयन करते हुए कुल तीन निबंध लिखने होंगे .

(1) (क ) साहित्य और संस्कृति शब्द सीमा 600 40 अंक

(ख ) सामाजिक क्षेत्र

(ग ) राजनितिक क्षेत्र

(2) ( क) विज्ञानं ,पर्यावरण एव प्रौधोगिकी शब्द सीमा 600 40 अंक

(ख) आर्थिक क्षेत्र

(ग) कृषि एव व्यापार

(3) (क) राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय घटनाक्रम शब्द सीमा 600 40 अंक

(ख) प्राकृतिक आपदाये-भूस्खलन , बाढ़ ,सुखा आदि .

(ग) राष्ट्रीय विकास योजनाए.

UPPCS RO/ARO VACANCY 2023 : आवेदन प्रक्रिया

  • RO / ARO में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले UPPCS की आधिकारिक बेवसाइट https://uppsc.up.nic.in/पर जाना होगा .
  • बेवसाइट पर जाने के बाद अभ्यर्थी APPLY ONLINE पर क्लिक करे .
  • इसके बाद अभ्यर्थी दिए हुए स्थान पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरे .
  • व्यक्तिगत जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करे .
  • इस प्रकार अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा .
  • अपने रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड को सुरक्षित स्थान पर लिख ले .
  • इसके बाद अभ्यर्थी अपनी फ़ीस जमा करे .
  • फ़ीस जमा करने के बाद अपना फ़ाइनल आवेदन सबमिट करे .

इन्हें भी जाने …………….

रेलवे भर्ती 2023: GDCE के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top