si kiase bane :एक क्लिक में जानिये SI बनने की सम्पूर्ण प्रक्रिया

खाकी में अपना भविष्य बनाना हर युवा का सपना होता हैं .खाकी का अपना एक अलग ही रुआब होता हैं और उस पर कंधे पर दो सितारे इसकी चमक को और बढ़ा देते हैं .बहुत से युवा इन दो सितारों को अपने कंधो पर सजाना चाहते हैं लेकिन वो नहीं जानते कि si kiase bane. अगर आप भी SI बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े .इसमें हम बताने वाले हैं कि आपको si banne ke liye kya karna hoga .

si kaise bane

SI क्या होता हैं?

SI पुलिस विभाग में अधीनस्थ रैंक में अधिकारी का पद होता हैं . यह अधीनस्थ क्रम में पुलिस निरिक्षक(PI) के बाद तथा कांस्टेबल (PC) ,हेड कांस्टेबल (HC),सहायक उपनिरीक्षक (ASI) से बड़ा पद होता हैं . लेकिन क्या आप जानते हैं कि si ka full form kya haota hain .चलिए हम आपको बताते हैं कि SI ka full formSUB INSPECTOR” या उपनिरीक्षक होता हैं .यह बहुत ही गरिमामय पद होता हैं .इस पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति की वर्दी में कंधे पर दो सितारे होते हैं .

एस आई का क्या कार्य होता हैं ?

उपनिरीक्षक यानि SI की तैनाती राज्य की किसी पुलिस चौकी या थाने में होती हैं .इनका कार्य लोक शिकायतों का सुनवाई कर उनका निस्तारण करना होता हैं .SI यदि किसी चौकी में कार्यरत होता हैं ,तो वह अपने अधीन कांस्टेबल (PC) को कमांड देता हैं .आमतौर पर किसी पुलिस चौकी में दो सिपाही होते हैं जिनका मुखिया उपनिरीक्षक /दरोगा या SI होता हैं .

SI कैसे बने (हिंदी में ) /SI बनाने के लिए क्या करे ?

अनेक भारतीय राज्य समय समय पर Sub Inspector Recruitment या Sub Inspector Bharti निकलते रहते हैं .जो अपने अपने अनुसार SI Bnane ke liye Qualification ,SI Syllabus ,SI Exam Pattern आदि मानक रखते हैं .आप जिस राज्य के उस राज्य के नियमानुसार आप Sub Inspector Bharti परीक्षा में शामिल हो सकते हैं .राज्य के अनुसार si banne की प्रक्रिया अलग अलग हो सकती हैं .

एस आई बनने के लिए योग्यताये

SI बनाने के लिए शैक्षिक व शारीरिक योग्यताए निम्नलिखित हैं …….

शैक्षिक योग्यताए

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए .
  • वह भारत का नागरिक होना चाहिए .

शारीरिक योग्यताये

  • उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए .
  • अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार की ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए
  • उम्मीदवार के सीने की बिना फुलाए माप 79 सेमी होनी चाहिए .
  • उम्मीदवार को 5 सेमी अतिरिक्त फुलाव देना होगा .
  • अनुसूचित जनजाति के सीने की बिना फुलाए माप 77 सेमी होनी चाहिए .
  • उम्मीदवार को 5 सेमी अतिरिक्त फुलाव देना होगा .

महिलाओ के लिए शारीरिक योग्यताए

  • महिला उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई152 सेमी होनी चाहिए.
  • अनुसूचित जनजाति कीउम्मीदवार की ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए.
  • महिला उम्मीदवरो का न्यूनतम वजन 40 किग्रा होना चाहिए .

आयु सीमा

विभाग UPP
पद का नाम SI
भर्ती बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एव प्रोन्नति बोर्ड
पुरुष अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम आयु :21 वर्ष
अधिकतम आयु :28 वर्ष
NOTE: आरक्षित वर्ग को उत्तर प्रदेश राज्यनुसार छुट प्रदान की जाएगी .
महिला अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम आयु :21 वर्ष
अधिकतम आयु :28 वर्ष
NOTE: आरक्षित वर्ग को उत्तर प्रदेश राज्यनुसार छुट प्रदान की जाएगी .
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uppbpb.gov.in/.gov.in/

Sub Inspector की चयन प्रक्रिया

SI की चयन प्रक्रिया अलग राज्य के अनुसार अलग अलग हो सकती हैं .यहाँ हम UPSI की चयन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं .UPSI की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों के द्वारा होती हैं ….

  • लिखित परीक्षा /SI Written Exam
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा /SI Physica Efficiency Test
  • दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया
  • चिकित्सीय परीक्षण

SI written exam

  • UPSI के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा .
  • इसमें विभिन्न विषयों से सम्बन्धित कुल 160 प्रश्न पूछे जायेंगे .
  • जिसके लिए 120 मिनट का समय होगा .
  • प्रत्येक प्रश्न 2.50 अंक का होगा .
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंक का भी प्रावधान हैं .

Sub Inspector Syllabus

Sub Inspector में पूछे जाने वाले पाठयक्रम का विवरण नीचे तालिकावध्द किया गया हैं .

विषय का नामकुल प्रश्नों की संख्या कुल मार्क्स
सामान्य हिंदी 40100
सामान्य अध्ययन 40100
संख्यात्मक अभिरुचि 40100
तर्कशक्ति एव बौधिक क्षमता पर आधारित प्रश्न 40100
कुल योग 160400
जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल घोषित किये होंगे उन्हें रिक्त पदों के अनुसार शारीरिक परीक्षण के बुलाया जायेगा .

शारीरिक दक्षता परीक्षण

  • पुरुष अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी .
  • महिला अभ्यर्थियों को 16 मिनट में2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी .

दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण

शारीरिक परीक्षण में दक्ष पाए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा .दस्तावेज सत्यापन में उम्मीदवार के शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों की जाँच की जाएगी .इसके पश्चात् उनका चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें नियुक्ति प्रदान की जाएगी .

Sub Inspector salary in up

यूपी SI की नौकरी एक सम्मानित वेतन की नौकरी हैं .यह 4,200 रूपये ग्रेड पे की नौकरी हैं .इसका वेतन 27,000 रू से 1,04,400 रू प्रति माह तक हो सकता हैं .इसके अतिरिक्त इसमें अन्य भत्ते शामिल होते हैं .

सामान्यत: पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न : UPSI की VACANCY कब आएगी ?

उत्तर : UPSI की VACANCY की दिसंबर में आने की पूरी सम्भावना हैं .

प्रश्न : UPSI की परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफ़लाइन ?

उत्तर : UPSI की परीक्षा ऑनलाइन होगी .

प्रश्न : SI की Qualification क्या हैं ?

उत्तर : SI के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए .

प्रश्न : SI banane ke liye kitani hight chahiye for girl ?

उत्तर : 152 cm .

इन्हें भी जाने ……

UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 नोटीफिकेशन जारी, कैसे करे तैयारी ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top