करना चाहते हैं लाखो की कमाई, शुरू करे अगरबत्ती का बिजनेस

अगर आप कम पूंजी के साथ कोई व्यापार करने के बारे में सोच रहे हैं तो अगरबत्ती का बिजनेस एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं. इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू कर बड़ी सफलता अर्जित की सकती हैं .

यदि आप भी कोई व्यवसाय करना चाहते हैं ,लेकिन कम बजट के कारण संकोच में हैं तो ये पोस्ट आपके लिए हैं .साथियों अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको अगरबत्ती के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं . अगरबत्ती बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं जिसे कम पूंजी और थोड़े स्किल के साथ किया जा सकता हैं .इस व्यवसाय को आप छोटे स्तर पर शुरू करके बाद में बढ़ा सकते हैं .

आइये अगरबत्ती बनाने की तरीके के बारे में जानते हैं .

अगरबत्ती का बिजनेस

मार्किट रिसर्च

किसी भी बिजनेस का सबसे पहला काम हैं मार्किट रिसर्च .मार्किट रिसर्च के समय निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखना जरुरी है.

  • सबसे पहले यह जाने कि मार्किट में किस तरह का प्रोडक्ट पहले से हैं .
  • मार्किट किस किस तरह के और अन्य उत्पाद चाहता हैं .
  • हम बाजार को किस तरह काबाजार में हमारे कितने प्रतिस्पर्धी उत्पाद दे सकते हैं .
  • बाजार में हमारे प्रतिस्पर्धी कौन कौन हैं .
  • क्या हम बाजार के अनुकूल प्रोडक्ट दे सकते हैं .
  • बाजार में हमारे प्रोडक्ट की प्लेस बैल्यू क्या हैं .
  • हमारे प्रोडक्ट बाजार में कितने दिन तक टिक सकता हैं .

बिजनेस प्लान करना

प्लानिंग के साथ किया गया कार्य हमेशा सफलता दिलाता हैं .अगरबत्ती का बिजनेस करते समय भी इसका प्लान करना बहुत जरुरी हैं .इसमें हम पूंजी कितनी लगा रहे हैं ,कुशल श्रमिक तलाशना ,कितना उत्पादन करना हैं , हमारी पैकिंग कैसी होगी ,तैयार उत्पाद को हम कहाँ बेचेंगे आदि बातो का ध्यान रखना जरुरी होता हैं .

अपने अगरबत्ती के बिजनेस का रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करना

अगरबत्ती बनाने के बिजनेस को कंपनी अधिनियम की धारा 609 के तहत रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) के साथ, एक प्राइवेट कंपनी या पब्लिक लिमिटेड कंपनी, के रूप में पंजीकृत कराना अनिवार्य हैं .इस प्रकार आपकी कंपनी पंजीकृत होकर क़ानूनी रूप ले लेगी .इसके बाद आप राज्य सरकार से लाइसेंस ले लिए आवेदन कर सकते हैं .लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आप इस उद्योग में काम कर सकते हैं .

अगरबत्ती बनाने की मशीन का चयन

मशीन का चयन आप अपने बजट और व्यवसाय के अनुसार कर सकते हैं . बाजार में मुख्य रूप से मैनुअल ,ऑटोमेटिक और हाई स्पीड मशीने चलन में हैं .जिनकी अपनी अलग अलग विशेषताए हैं .

मैनुअल मशीन

यह मशीन पूर्ण रूप से मानव चलित होती हैं .इसकी कीमत 12000 से 15000 रूपये होती हैं .यह मशीन सस्ती और टिकाऊ होती हैं किन्तु इसकी उत्पादन क्षमता अपेक्षाकृत कम होती हैं .

ऑटोमेटिक मशीन

यह फुल ऑटोमेटिक मशीन होती हैं .इसकी कीमत बाजार में90000 से 100000 रूपये तक होती हैं .इसकी उत्पादन क्षमता मैनुअल मशीन से अधिक होती हैं .इसकी सहायता से प्रति मिनट 150 से 200 अगरबत्ती बनाई जा सकती हैं .

अगरबत्ती बनाने की हाई स्पीड मशीन

अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आप हाई स्पीड मशीन का चुनाव कर सकते हैं .इसकी उत्दापान क्षमता अन्य मशीनों की अपेक्षा सर्वाधिक हैं .इसके द्वारा प्रति मिनट 300 से 400 बनाई जा सकती हैं .इसकी कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये हैं

uprojgar.in की आपको सलाह हैं कि आप अपने बिजनेस प्लान के अनुसार ही अगरबत्ती बनाने की मशीन का चयन करे .

अगरबत्ती बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल

  • बांस की तीलियाँ
  • चारकोल डस्ट
  • चन्दन पाउडर
  • सुगंध के लिए परफ्यूम
  • पेपर बॉक्स
  • जिगात पाउडर
  • सफेद चिप्स पाउडर
  • रैपिंग पेपर

अगरबत्ती बनाने की विधि

  • अगरबत्ती बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए मैटेरियल का अच्छी तरह से मिश्रण बना ले .
  • अब इसे पानी की सहयता से गुथ ले .
  • यह मिश्रण इस तरह गुथे की यह लस लसा हो जाये .
  • अब तैयार मिश्रण को बांस की तीलियों पर लपेटे .
  • अब इन तैयार अगरबत्ती को काग्भाग 2 घंटे तेज धूप में सुखा ले .
  • अगरबत्ती सुख जाने के बाद इन्हें इच्छानुसार सुगन्धित घोल में डूबा ले .
  • आप चाहे तो सुगन्धित मिश्रण बना कर भी इन तैयार अगरबत्तियो पर स्प्रे कर सकते हैं .
  • अब आपकी अगरबत्ती तैयार हैं .
  • इस 1 किलोग्राम मिश्रण से लगभग 1200 से 1300 अगरबत्ती तैयार हो जाती हैं.

पैकिंग प्रक्रिया

पैकिंग किसी भी उत्पाद की बिक्री में अहम् रोल निभाता हैं . कहते हैं कि जो दिखता हैं वो बिकता हैं . अतः अगरबत्ती की पैकिंग इस प्रकार की होनी चाहिए कि ग्राहक इसे खरीदने पर विवश हो जाये . चूकी अगरबत्ती मुख्य रूप से पूजा- पाठ के काम आती हैं, इसलिए इसकी पैकिंग में धार्मिक इमेज इसकी बिक्री को बढ़ा सकता हैं .

अगरबत्ती की बिक्री और प्रचार

बिक्री और प्रचार व्यवसाय का अंतिम चरण होता हैं .अब आप इस तैयार उत्पाद को बाजार में बेच सकते हैं . थोक के साथ साथ आप इस उत्पाद को रिटेल में भी बेच सकते हैं .आज के समय मार्केटिंग का सबसे अच्छा साधन सोशल प्लेटफोर्म हैं .यह एक ऐसा माध्यम हैं जहां आप घर बैठे अपना माल बेच सकते हैं .अगर आपके उत्पाद की गुणवत्ता अन्य के मुकाबले बेहतर हैं तो आप कुछ ही समय में एक अच्छे व्यापारी बन जायेंगे.

भारत में अगरबत्ती बनाने के बिजनेस की महत्ता और उपयोगिता

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस भारत में प्रचलित लघु उद्योग में से एक हैं .इसकी उपयोगिता इससे और बढ़ जाती हैं ,कि इसने देश के शिक्षित बेरोजगारों को भी रोजगार दिया हैं . भारत में सभी धर्मो के लोग अगरबत्ती को पूजा पाठ के रूप में महत्व देते हैं .इसलिए भारत के लगभग सभी राज्यों में इसकी मांग निरन्तर बनी रहती हैं .

इन्हें भी जाने:- मोमबत्ती बनानें का बिजनेस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top