यूपी वन फैमिली आईडी – एक परिवार एक पहचान | UP Family ID Registration – UP One Family One ID Portal 2023

देश की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी आए दिन, नई नई योजनाओं की घोषणा की जा रही है, जिनका उद्देश्य आज समाज में रह रहे सभी वर्गों के विकास से है. इसी क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक परिवार एक पहचान यानी वन फैमिली वन आईडी योजना (up family id) की घोषणा की है ,क्या है वन फैमिली वन आईडी और क्या है इसके फायदे आज हम आपको यही बताने वाले हैं

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में UP One Family One ID योजना का जिक्र किया था. जिसे अब यह लागू कर रही है, इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार प्रदेश के प्रत्येक परिवार को इस योजना से जोड़कर प्रत्येक परिवार का सामाजिक व आर्थिक विकास करना चाहती है, अभी तक यह योजना स्वैच्छिक है यानी परिवार अपनी इच्छा से इस योजना से जुड़कर इसका लाभ ले सकता है.

UP Ek Parivar Ek Pahchan 2023

पोर्टल का नामOne Family One ID Portal
शुरू किया गयाउत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा
कब शुरू हुआफरवरी, 2023
उद्देश्यसभी परिवारों को एक पहचान पत्र उपलब्ध करवाना
लाभार्थीयूपी के लोग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://familyid.up.gov.in/

कौन-कौन और किस प्रकार ले सकते हैं up family id का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है. जिन परिवारों के पास पहले से ही राशन कार्ड है .वह अपने आप ही इस योजना से जुड़ जाएंगे, राशन कार्ड का नंबर ही परिवार का आईडी नंबर होगा, वे अपने मोबाइल या किसी साइबर कैफे द्वारा पोर्टल से इसकी जांच कर सकते हैं तथा जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है वे familyid.up.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर अपना 12 अंकों का विशिष्ट फैमिली आईडी नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

कैसे काम करेगा UP Family ID योजना 2023

इस योजना से जुड़ने के लिए जब अपना आईडी नंबर लेने के लिए अपना विवरण पंजीकरण में भरेंगे, तो उन्हें एक परिवार आईडी तथा एक पासबुक दिया जाएगा, जिसका व्यापक डाटा सरकार के पास उपलब्ध होगा, जिसकी जांच कर सरकार पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचा सकेगी.

किन-किन क्षेत्रों में मिल सकेगा योजना का लाभ

up family id वन फैमिली वन आईडी योजना का उद्देश्य प्रदेश के सभी परिवारों की पहचान कर परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी देना है. ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके,इसके आलावा इस योजना के माध्यम से छात्रव्रत्ति ,कौशल विकास, किसानो को अनुदान, श्रमिक अनुदान,पेंशन आदि का लाभ लिया जा सकता है.

ये भी पढ़े ————-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top