Gram Sachivalaya Panchayat Sahayak Bharti 2021

Gram Sachivalaya Panchayat

उत्तर प्रदेश के सभी बेरोजगारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। आपकी ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना की जाएगी। जिसके अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार देने की योजना बनाई गई है। उत्तर प्रदेश में 58,189 ग्राम पंचायतें हैं, जो त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। परन्तु प्रदेश में अभी तक ग्राम पंचायतें अपना कार्यालय स्थापित कर इसे व्यवस्थित रूप से चलाने में असमर्थ रही हैं। जबकि शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं ग्राम पंचायतों के माध्यम से अथवा ग्राम पंचायतों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित होती हैं। Gram Sachivalaya Panchaya Sahayak Bharti 2021। जिससे इन योजनाओं का लाभ गांव के व्यक्तियों को नहीं मिल पाता है। इन्हीं परेशानी को ध्यान में रखते हुए माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने इस योजना को मंजूरी दे दी है।

उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना की जाएगी और प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सहायक एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जा रही है। इस योजना पर होने वाले खर्च को वित्त आयोग मनरेगा ग्राम निधि के प्रशासनिक मद से वहन किया जाएगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में 21 जुलाई 2021 को निर्णय लिया गया।

Gram Sachivalaya क्या है ?

ग्राम पंचायत सचिवालय हर ग्राम पंचायत में जन सेवा केंद्र की तरह बनाया जाएगा। जिसमें ग्राम पंचायत से संबंधित सभी कार्य को ऑनलाइन फीड किया जाएगा। ग्राम पंचायत में कितनी सुविधाओं में कितने पैसों का खर्चा हुआ है इसकी सारी जानकारी ऑनलाइन फीट की जाएगी। ग्राम सचिवालय के माध्यम से बहुत से कार्य व्यक्ति कर सकता है। 1 ग्राम पंचायत में 1 ग्राम सचिवालय की स्थापना की जाएगी। इस सचिवालय में कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर आदि की सुविधा प्राप्त होगी। ग्राम पंचायत में एक कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता भी पड़ेगी। जिसका चुनाव योग्यता के अनुसार किया जाएगा। और बदले में कंप्यूटर ऑपरेटर को वेतन भी दिया जाएगा।

Gram Sachivalaya redy

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती, up 58 000 computer operator Vacancy, Gram Panchayat computer operator Bharti 2021, data entry jobs in up, salary, Important Documents, Online/Offline Apply.

UP Gram Sachivalaya Sahayak Salary, Qualification

UP Gram Sachivalaya Sahayak Salary CM Yogi Cabinet Meeting News UP Gram Sachivalaya Computer Operator Salary Per Month UP Gram Sachivalaya Accountant Qualification, Work In Gram Panchayat. 

ग्राम पंचायत सहायक / एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर को ग्राम पंचायत द्वारा उसकी सेवाओं के बदले में रू. 6000/- प्रतिमाह का भुगतान किया जायेगा। सचिवालय पंचायत सहायकों और डाटा ऑपरेटर भर्ती के लिए हाई स्कूल एवं इन्टर में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। सबसे अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थी को ऊपर फिर उससे कम इसी प्रकार मेधा सूची तैयार होगी। जो अभ्यर्थी लिस्ट में सबसे ऊपर होगा उसे चुन लिया जायेगा। इस प्रक्रिया में अगर पहले नंबर पर आया अभ्यर्थी कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं बनना चाहता, तो दूसरे नंबर वाले को बना दिया जाएगा।

UP Gram Sachivalaya Sahayak भर्ती प्रक्रिया कैसे होगी

इस योजना में अभ्यर्थी को 10वीं और 12वीं के नंबर के अनुसार भर्ती किया जाएगा. इस भर्ती में जिस अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर से संबंधित कोई कोर्स कर रखा है, तो उसको वरीयता दी जाएगी. कोविड-19 से मृत्यु होने वाले परिवार के सदस्यों को भी आरक्षण दिया जाएगा. कंप्यूटर कार्य का अनुभव होना भी बहुत जरूरी है.
इस योजना में किसी भी जाति का व्यक्ति आवेदन कर सकता है. 18 साल से 40 साल की उम्र तक का व्यक्ति इस फॉर्म को भर सकता है. इस योजना में चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा जिस व्यक्ति का नाम सबसे ऊपर होगा उसी को ग्राम सचिवालय का कंप्यूटर ऑपरेटर से लिया जाएगा.

पंचायत सहायक / एकाउन्टेंट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर भर्ती के बारे में —

भर्ती का नामGram Panchayat computer operator Bharti 2021
योग्यता 10th,12th पास तथा अनुभव
भर्ती प्रक्रिया 10th और 12th के नंबर केअनुसार
कुल पदों की संख्या58189
वेतन 6000/-प्रति महिना
फार्म ऑफलाइन
आवेदन जमा करने की तिथि31 जुलाई 2021 से 14 अगस्त 2021 तक
अंतिम तिथि14 अगस्त 2021
Official Websitehttp://panchayatiraj.up.nic.in/

पंचायत सहायक / एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर हेतु अर्हतायें:

  • ग्राम पंचायत का सदस्य होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होने चाहिए.
  • कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना बहुत ही आवश्यक है.
  • कंप्यूटर चलाने के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
  • इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
  • ग्राम की वोटर लिस्ट में नाम या राशन कार्ड में नाम होना चाहिए.

UP Gram Sachivalaya में मिलने बाली सुबिधा क्या हो सकती है ?

  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन सेवा केंद्र की शुरुआत की जाएगी।
  • इस केंद्र पर पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट/ और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी।
  • अब ग्रामीण अपने  बहुत सारे सरकारी कागजात यहीं से बनवा सकेंगे.
  • आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र,  निवास प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी नकल.
  • सरकार की तरफ से शुरू की जाने वाली योजनाओं के लिए आवेदन पत्र और भी बहुत सारी सुविधाएं.
  • ग्रामीणों को अपने किसी भी सरकारी कार्य के लिए कही नहीं जाना होगा.
  • सरकार की तरफ से दी जाने वाली ग्रामीणों को सभी ऑनलाइन सुविधाएं इसी केंद्र पर उपलब्ध कराई जाएंगी.
  • केंद्र पर लिया जाने वाला शुल्क केंद्र व्यवस्थापक को बोर्ड के रूप में लिख कर लगाना होगा.
  • इस केंद्र पर सरकारी कर्मचारी अपना कार्य कर सकते है.

आप ये भी देख सकते है —

ग्राम पंचायत सचिवालय के सामान और दरें

क्र.सं सामग्री का विवरणसंख्याप्रति इकाई
लागत (धनराशि रू0 में)
1कार्यालय हेतु कुर्सी251000×25=25,000/-
2आफिस/ कम्प्यूटर मेज32000×3=6,000/-
3स्टील अलमारी/ रैक28500×2=17,000/-
4सोलर पैनल बैटरी (डबल बैटरी) एवं
| इनवर्टर सहित
138000×1=38,000/-
5दरी21500×2=3,000/-
6पंखा कमरे कीआवश्यकतानुसार32000×3=6,000/-
7डेस्कटाप कम्प्यूटर,
यू०पी०एस.,मल्टीपर्पस प्रिंटर एवं वेबकैम
1 set60,000/-
8सी.सी.टी.वी. कैमरा
एवं सहवर्ती उपकरण
1 set20,000/-
सम्पूर्ण योग 1,75,000/-

Gram Sachivalaya PDF File Download 2021

UP Panchayat Sahayak Work In Gram Sachivalaya: Junior Engineer विकास खंड स्तर पर तैनात किए जाएँगे Panchayat Sahayak से गाँव में Project तैयार करने का काम लिया जाएगा. Accountant के लिए विकास खंड Joining होगी. जिनसे Area Panchayat स्तर पर आय व्यय की साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार करने के अलावा भारत सरकार के Software पर प्रगति report तैयार करायी जाएगी। 

आप इन फॉर्म को प्रिंट आउट करवा करके भर सकते हैं. और अधिक जानने के लिए आप वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस फॉर्म को आपको ग्राम पंचायत या विकास खंड अधिकारी को जमा करना है. अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो कृपया कमेंट करना ना भूलें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top