e-Shram का पैसा कब आएगा ? e-Shram Yojna Payments Status 2023

मोदी सरकार ने देशवाशियो के लिए अनेक योजनाये चला रखी हैं |उनमे से एक हैं e-Shram Yojna | यह योजना असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिको के लिए हैं | जो श्रमिक देश भर में कही भी असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं ,उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा हैं | इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिको को e-Shram Portal पर Registration करना होगा |इसके अलाव अन्य कई योजनाओ का लाभ भी ई-श्रम कार्ड धारको को दिया जा रहा हैं |ईश्रम कार्ड के माध्यम से ही श्रमिको को बिमा कवर भी प्रदान किया जा रहा हैं |श्रम कार्ड में दर्ज संख्या जीवन भर मान्य हैं |

इस योजना में अब तक 28.50 करोड़ लोग अपना Registration करा चुके हैं ,जिसमे से 8.2 करोड़ लोग केवल उत्तर प्रदेश से हैं |इसके बाद बिहार पश्चिम, बंगाल,मध्य प्रदेश और ओडिश का स्थान हैं | अगर आपने अभी तक e-Shram Yojna में पंजीकरण नहीं कराया हैं या अपना स्टेटस अपडेट नहीं किया हैं तो ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी हैं |

e-Shram Yojna के फायदे

  • इसके माध्यम से आप सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • भविष्य में सरकार आपको एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में दे सकती है ताकि आपको बुढ़ापे में किसी भी प्रकार के आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।
  • अगर मजदूर के घर में कोई बेटा या बेटी है, अगर वह आगे पढ़ना चाहता है, तो सरकार उसे छात्रवृत्ति प्रदान करेगी ताकि उसकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।
  • घर बनाने के लिए सरकार कम ब्याज दर पर लोन राशि भी देगी।
  • यदि कोई मजदूर दुर्घटना में विकलांग हो जाता है तो उसे 1,00000 रुपये की राशि दी जाएगी, इसके विपरीत यदि उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता के लिए सरकार 2,00000 रुपये की राशि प्रदान करेगी।

कौन कौन करा सकता हैं e-Shram Yojna में Registration

यदि आप देशभर में कही भी किसी असंगठित क्षेत्र में शारीरिक श्रम का कार्य करते हैं |अर्थात यदि आप कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, घरेलू मजदूर, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, नाई, मोची, बिजली वाला, प्लम्बर आदि हैं तो आप इस योजना में पंजीकरण करा सकते हैं | इसके लिए आप सरकारी पेंशनभोगी नहीं होने चाहिए |

कैसे करे e-Shram Yojna में Registration

E-Shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • e-SHRAM Card प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर e Shram Card Self Registration करना होगा|
  • इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर ‘रजिस्टर ऑन ई-श्रम‘ लिंक दिखाई देगा उस लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें, और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको आगे कई तरह के फॉर्म और भरने होंगे।
  • पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपसे कई जानकारियां मांगी जाएंगी।
  • इसमें आवासीय विवरण, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय और कौशल का स्वरूप, बैंक खाता, आदि शामिल
  • इन्हें भलीभांति भरें और सेंड ओटीपी विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपको ओटीपी मिलेगा और ओटीपी भरने के बाद आपका कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा,
  • जिसमें क्यूआर कोड भी होता हैं |
  • इसके बाद आपका e-SHRAM Card Self Registration सफलतापूर्वक हो जाएगा।
  • फिर आपको ओटीपी मिलेगा और ओटीपी भरने के बाद आपका कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा,
  • जिसमें क्यूआर कोड भी होता है। इसके बाद आपका e-SHRAM Registration सफलतापूर्वक हो जाएगा।
  • सभी पंजीकृत श्रमिकों को केंद्र और राज्य सरकार सरकार योजना के सभी लाभों का लाभ उठाने के लिए 12 अंकों का एक नंबर मिलेगा
  • इसके बाद उनको UAN E Shram Card प्रदान किया जाएगा।

 e Shram Card Payments Status Check कैसे करे ?

आप e shram card status चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले Eshram.gov.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद, E Aadhaar Card Beneficiary Status Check Link लिंक उपलब्ध होने के बाद लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको अपना श्रमिक कार्ड नंबर या यूएएन नंबर या आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आप अपनी ई श्रम भुगतान स्थिति 2023 देख सकते हैं।

इन्हें भी जाने ………….

प्लास्टिक बोतल कैसे बनती हैं ?Plastic Bottle Kaese Banti Hai?

बंदूक कैसे काम करती हैं || Banduk Kaise Kam Karti Hai(Hindi Me)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top