UP Police bharti 2023:यूपी पुलिस में 62 हजार पदों पर भर्ती के लिए कब जारी होगा नोटिफिकेशन? जाने चयन प्रक्रिया

UP Police bharti 2023 : उत्तर प्रदेश में खाकी की चाह रखने वाले युवाओं के अच्छे दिन आ गए हैं। जी हां! बहुत दिनों से चर्चा में चल रही पुलिस भर्ती के बारे में बताते है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के 50,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती को हरी झंडी मिल गई है। बीती 6 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभागार भवन में 1148 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बाटे।
इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 52699 तथा एसआई के 2469 पद समेत कुल 62424 पदों पर भर्ती की घोषणा की.


शासन से मंजूरी मिलने के बाद अधीनस्थ चयन आयोग भी भर्ती प्रक्रिया में जुट गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती विज्ञापन से लेकर अंतिम चयन तक की क्या प्रक्रिया होती है? आज हम इसी पर बात करने वाले हैं.
साथियों यूं तो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में कांस्टेबल सहित अन्य पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है, लेकिन अपनी पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं.

UP Police bharti

कब तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

उत्तर प्रदेश पुलिस में 50000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होने वाली है. जिसके लिए जुलाई 2023 को विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. विज्ञापन जारी होने की तिथि से लगभग 1 माह तक अभ्यार्थी आवेदन कर सकेंगे.अभ्यर्थियों द्वारा केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.

कौन कौन कर सकता है आवेदन

पुलिस भर्ती 2023 बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है. जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के अभ्यार्थी आवेदन करते हैं. अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं, किंतु जो विशेष छूट उत्तर प्रदेश के निवासी अभ्यर्थियों को मिलती वह अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी.

UP Police bharti 2023 ने अनिवार्य शैक्षिक अर्हता

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती हेतु अभ्यर्थी भारत में मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से पास होना चाहिए। अभ्यर्थी 12वीं कक्षा पास या सरकार द्वारा प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती हेतु निर्धारित आयु

  • पुरुष अभ्यर्थियों की 1 जुलाई 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा 22 वर्ष अधिकतम होनी चाहिए।
  • महिला अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।

Up police भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 में जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पूर्ण एवं सही पाए जाएंगे,
  • उन्हें लिखित परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा.
  • लिखित परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी.
  • लिखित परीक्षा में कुल डेढ़ सौ प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा.
  • उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए कुल 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.
  • परीक्षा में सामान्य ज्ञान साo हिंदी संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता मानसिक अभिरुचि बुद्धि लब्धि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे.
  • अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए ऋणत्मक अंक प्रदान किये जाएंगे.

UP Police bharti 2023: शारीरिक मानक परीक्षण

पुरुष

  • सामान्य,अन्य पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए.
  • सामान्य,अन्य पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जातियों के पुरुष के सीने की माप 79 सेंटीमीटर बिना फुलाए.
  • तथा फुलाने पर न्यूनतम 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
  • अनुसूचित जनजातियों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए.
  • अनुसूचित जनजातियों के पुरुष के सीने की माप 77 सेमी बिना फुलाए और फूलने पर 82 सेमी होनी चाहिए.

महिला

  • सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, और अनुसूचित जातियों की महिला अभ्यर्थियों के लिए लम्बाई 152 सेमी होनी चाहिए.
  • अनुसूचित जन जातियों की महिलाओं के लिए ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए.
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना अनिवार्य है.

UP Police Vacancy Details 2023

पदरिक्तियाँ
दरोगा 2,469
सिपाही52,699
रेडिओ ओपरेटर2,430
लिपिक संबर्ग545
कंप्यूटर ओपरेटर927
जेल बार्डर2,833
सपोर्ट कोटा पुलिस 521
योग 62,424

UP Police bharti 2023: शारीरिक दक्षता का परीक्षण

  • दस्तावेज़ सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को दौड़ प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा.
  • पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 25 मिनट करनी होगी
  • महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 14 मिनट में पूरी करनी होगी
  • अभ्यार्थी निर्धारित समय में दौड़ पूरी नहीं कर सकेंगे वे अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे.

अंतिम चयन सूची

जो अभ्यर्थियों शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल पाए जायेगे.उनमे से प्रत्येक को लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों के आरक्षण को ध्यान में रखते हुए अंतिम सूची तैयार की जाएगी. यह चयन सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.इसके पश्चात आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की चिकित्सा परीक्षा और चरित्र सत्यापन इसके लिए नियुक्त प्राधिकारी द्वारा की जाएगी.
यह सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.

यूपी पुलिस हेतु बढ़ सकती हैं अधिकतम आयु सीमा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 में अधिकतम आयु बढ़ सकती हैं .विधायक विक्रमवीर सिंह प्रिंस ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अभ्यर्थियों की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी .उन्होंने बताया कि कोरोना काल को लेकर पिछले कुछ सालों से कोई भर्ती नही हो सकी हैं जिस कारण बहुत से युवा अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं .अतः यूपी पुलिस भर्ती में अधिकतम आयु बढ़ाई जानी चाहिये, जिससे अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके युवाओं को भी मौका मिल सकेगा .मुख्यमंत्री ने इस मांग को संज्ञान में लेते हुए युवाओं को आश्वासन दिया हैं कि जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top